‘Parliament-20’ के उद्घाटन समारोह को PM ने किया संबोधित, कहा- दुनिया को एक परिवार की तरह देखना होगा

0

P20 Summit: G20 शिखर सम्मेलन के बाद हिंदुस्तान में ‘पार्लियमेंट-20’ यानी P20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने P20 देशों के नेताओं को इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह शिखर सम्मलेन (P20 Summit) एक महाकुंभ है. आप सभी प्रतिनिधियों का यहां आना शुभ है. इन दिनों भारत में त्योहारों का सीजन भी चल रहा है. बता दें कि 13-14 अक्टूबर को P20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. इसमें G20 देशों के संसद अध्यक्ष और सभापति हिस्सा लेते हैं.

प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन समारोह को संबोधित

P20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को पीएम मोदी ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया के कोने में जो कुछ भी हो रहा है, उससे कोई अछूता नहीं है.

हमें दुनिया को एक परिवार की तरह देखना होगा. संघर्ष किसी के हित में नहीं है. ये शांति का समय है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि सबको एक साथ चलना चाहिए. भारत में हजारों लोगों की जान आतंकवादियों ने ली है.

ये भी पढ़ें- मंडला में Priyanka Gandhi ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना, पूछा- 18 साल में किया क्या?

भारतीय संसद पर हुए हमले का भी किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में भारतीय संसद पर हुए आतंकी हमले का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकियों ने भारत की संसद पर हमला किया था. दुनिया के सामने आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती है. अब आतंकवाद से हमें सख्ती बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया को टकराव से जूझना पड़ रहा है, जो किसी के हित में नहीं है. ये शांति और भाईचारे का समय है. उन्होंने आगे कहा कि आज शाम में आप सभी जिस संसद में जाएंगे, वहां 20 साल पहले आतंकियों ने हमला किया था. हिंदुस्तान ने ऐसी अनेकों आतंकी घटनाओं से निपटते हुए आज यहां पहुंचा है.

ये भी पढ़ें- Humans Of Bombay की सीईओ करिश्मा मेहता को मिला बलात्कार और जान से मारने की धमकी, उद्यमी ने किया खुलासा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.