PM Justin Trudeau का हिंदुस्तान पर तीखा आरोप, कहा- Khalistani निज्जर के मौत के पीछे भारत सरकार

0

Canadian PM Blame Indian Govt: एक बार फिर से खालिस्तान और उसके समर्थक भारत में अपना पैर पसारने की जुगत में लग गए हैं. इसी बीच खालिस्तान टाइगर फोर्स के मुखिया हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मौत के महीनों बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने 18 सितंबर को गोलीबारी के पीछे भारत सरकार पर आरोप लगाया है. खबरों के अनुसार पीएम ट्रूडो ने कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संबंध की जांच कर रही है.

दरअसल पीएम ट्रूडो ने ओटावा में हाउस ऑफ कॉमन्स में बोलते हुए कहा कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों पर सक्रिय रूप से काम कर रही है. बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में 18 जून को एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

मोदी-ट्रूडो में क्या हुई बातचीत

आगे बात करते हुए कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो का कहना है कि उन्होंने G20 समिट में भी इस मुद्दे को प्रधानमंत्री मोदी के सामने उठाया था. वहीं कनाडा ने भारत सरकार के शीर्ष खुफिया सुरक्षा अधिकारियों को अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मैं पिछले सप्ताह G20 में उन बातों को व्यक्तिगत रूप से और सीधे प्रधानमंत्री मोदी के सामने कहा था.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी G20 समिट से हटकर एक बैठक में कनाडा में चरमपंथी तत्वों के तरफ से की जा रही भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में जस्टिन ट्रूडो के सामने अपनी गहरी चिंता जाहिर की थी.

ये भी पढ़ें- महिला आरक्षण बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, Parliament में 20 सितंबर को होगा पेश

कनाडा को प्रधानमंत्री कार्यालय का जवाब

बता दें कि भारत सरकार ने कहा कि इन चरमपंथी ताकतों का संगठित अपराध, ड्रग सिंडिकेट और मानव तस्करी से जुड़ाव भी कनाडा के लिए चिंता का विषय होना चाहिए. कनाडा में भारत के खिलाफ अलगाववाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. भारतीय राजनयिकों के विरुद्ध हिंसा भड़का रहे हैं. राजनयिक परिसरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. कनाडा में भारतीय समुदाय और उनके पूजा स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है.

गौरतलब है कि एनआईए ने पीछले वर्ष पंजाब के जालंधर के भारसिंहपुर गांव में हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगने के बाद निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

ये भी पढ़ें- Katrina Kaif ने Vicky Kaushal के आदत से गिव-अप किया, वजह जान कर उड़ जाएंगे आपके होश

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.