Dhanteras 2023: पांच दिवसीय दिवाली पर्व धनतेरस के साथ ही शुरू हो जाता है. लेकिन इस बार यह पर्व छह दिवसीय हो गया है क्योंकि भाई दूज दो दिन हो होगा है. हिंदू धर्म में धनतेरस का विशेष महत्व है. इसे धनत्रयोदशी भी कहते है. इस दिन मां लक्ष्मी, कुबेर जी के साथ धनवंतरी भगवान की पूजा करने की परंपरा है. इसके अलावा इस दिन सोना-चांदी, कपड़े, बर्तन आदि खरीदने को शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन वस्तुएं खरीदने से 13 गुना अधिक वृद्धि होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन विधि-विधान से पूजा करने के साथ-साथ कुछ खास उपाय कर लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त पा सकते हैं, तो आइए जानते हैं.
कुबेर को ऐसे करें प्रसन्न
21 अक्षत से उपाय
धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी और कुबेर भगवान की विधिवत पूजा करने के लिए 21 अक्षत लें. इस बात का विशेष ख्याल रखें कि चावल टूटे न हो. इसके बाद इन्हें लाल रंग के साफ कपड़े में बांधकर पूजा करें. इसके बाद इसे अपनी तिजोरी में रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने से पैसों की तंगी से निजात मिल जाता है.
ये भी पढ़ें- दिवाली को लेकर Delhi Metro ने जारी की गाइडलाइंस, रात में इतने बजे तक ही चलेंगी ट्रेनें
ऐसे दीपक जलाएं
धनतेरस के रात में 13 दीपक जलाना काफी शुभ माना जाता है इसके लिए 13 दीपक लें और उसमें घी, बाती लगाने के साथ 1-1 कौड़ी भी रखें और अपने घर के आंगन नें रख दें. इसके बाद 13 कौड़ियों को आधी रात में उठाकर घर के किसी कोने में गाड़ दें. ऐसा करने से धन की तंगी समाप्त हो जाती है.
धनतेरस पर तुलसी का पौधा
मुख्य द्वार पर धनतेरस के दिन तुलसी का पौधा जरूर रखें. साथ ही इसके पास एक दीया भी जलाएं. ये काम सिर्फ धनतेरस के दिन ही करें. इसके बाद रात होने से पहले तुलसी के पौधे को वापस घर में रख लें. इससे मां लक्ष्मी घर में निवास करती है.
ये भी पढ़ें- ICC Rankings से छिनी Babar की बादशाहत, Shubman Gill बने वनडे क्रिकेट के नए PRINCE
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.