इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद Yashasvi Jaiswal के लिए खुशखबरी, ICC ने दिया ये खास तोहफा

0

Player of the Month: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने खूब धूम मचाया था. युवा बल्लेबाज ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार 2 दोहरे शतक लगाए थे. इस अलावा उन्होंने इस सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे. यशस्वी के बैट से दमदार प्रदर्शन की वजह से भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 4-1 से शिकस्त दी. वहीं टेस्ट सीरीज के बाद अब आईसीसी भी यशस्वी जायसवाल पर मेहरबान हो गया है. आईपीएल से पहले आईसीसी ने यशस्वी जायसवाल को खास तोहफा दे दिया है.

प्लेयर ऑफ द मंथ का मिला पुरस्कार

बता दें कि, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भारत की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. साथ एक टेस्ट सीरीज में जायसवाल ने सबसे अधिक छक्का लगाने वाले बल्लेबाज का तमगा भी हासिल कर लिया है. इसी वजह से आईसीसी ने फरवरी महीने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ यशस्वी जायसवाल को चुन लिया है. दरअसल, इस पुरस्कार के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन और श्रीलंका के पथुम निशंका को भी नॉमिनेट किया गया था.

ये भी पढ़ें: बिग बॉस विजेता MC Stan का यूट्यूब अकाउंट हुआ हैक, फैंस से बोले- हो सकता है स्कैम

यशस्वी ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड

बता दें कि, भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के नाम था. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में टेस्ट सीरीज में 655 रन बनाए थे. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बीती टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने 712 रन बनाए हैं. इसके अलावा वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम आयु में 1 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

ये भी पढ़ें:- तमिल एक्टर Thalapathy Vijay ने किया CAA का विरोध, तमिलनाडु सरकार कर डाली ये अपील

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.