Piyush Goyal ने इजरायल-फिलीस्तीन को लेकर Sharad Pawar पर बोला हमला, लिखा- ये बहुत परेशान करने वाला है…

0

Piyush Goyal: हिंदुस्तान में इजरायल और फलस्तीन के बीच चल रहे जंग को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच राकांपा प्रमुख शरद पवार के फिलीस्तीन को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने निशाना साधा है. गोयल ने कहा कि उन्हें पहले देश के बारे में सोचना चाहिए.

भाजपा नेता ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पर लिखा कि ये बहुत परेशान करने वाला है कि शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता इजरायल पर हुए आतंकी हमले पर भारत के रुख को लेकर बेतुके बयान देते हैं. दुनिया के किसी भी हिस्से में आतंकवाद के खतरे की सभी रूपों में निंदा की जानी चाहिए. यह अफ़सोस की बात है कि वो व्यक्ति (शरद पवार) जो देश के रक्षा मंत्री और कई बार मुख्यमंत्री रहे हैं वो आतंक से जुड़े मामले में इतना अनौपचारिक दृष्टिकोण रखते हैं.

शरद पवार का बयान दुर्भाग्यपूर्ण- पियूष गोयल

केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल ने आगे लिखा कि शरद पवार उस सरकार में हिस्सा थे. जिसने बटला हाउस एनकाउंटर को लेकर आंसू बहाए. हिंदुस्तान की धरती पर हमला होने के दौरान सोते रहे. इस सड़ी हुई मानसिकता को रोकना होगा. मुझे उम्मीद है कि शरद पवार कम से कम अब पहले राष्ट्र के बारे में सोचेंगे.

दरअसल इसके बाद एनसीपी के नेता जयंत पाटिल ने पीयूष गोयल पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पीयूष गोयल पहले देश के विदेश मंत्रालय का फिलीस्तीन को लेकर बयान देखें. मुझे लगता है कि उन्हें समझ आएगा कि उनकी सरकार क्या निर्णय ले रही है.

ये भी पढ़ें- Kajal Aggarwal ने सोशल मीडिया पर बरपाया कहर, यूजर्स ने दिए चौकाने वाले प्रतिक्रिया

पवार ने क्या कहा था?

बता दें कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मुंबई में हुई पदाधिकारियों की बैठक के दौरान फिलीस्तीन के प्रति अपना समर्थन जताया था. उन्होंने कहा था कि विश्व शांति के लिए इजरायल-फिलीस्तीन की जंग खतरा है. वहां के जमीन और घर फिलीस्तीन के थे. इजरायल का उस पर कब्जा हो गया. शरद पवार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका फिलीस्तीन की मदद करने की थी. वर्तमान प्रधानमंत्री ने दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से इजरायल का समर्थन कर मूल स्वामियों का विरोध किया है.

ये भी पढ़ें- America से तनाव के बीच Iran का बड़ा फैसला, अंग्रेजी-अरबी समेत सभी विदेशी भाषाओं पर लगाया प्रतिबंध

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.