Manipur Violence: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर में इंटरनेट सेवा बहाली के बाद जुलाई के महीने में लापता हुए दो छात्रों के शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस मामले में राज्य सरकार ने निर्णायक कार्रवाई करने का भरोसा जाताया है.
राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि मामले की जांच पहले ही सीबीआई सौंप दी गई है. दोनों छात्रों की पहचान की जा चुकी है, जिसमें एक 17 साल के हिजाम लिनथोइनगांबी और 20 साल के फिजाम हेमजीत के रूप में पहचान हुई है. सोमवार 25 सितंबर को एक बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया कि,“प्रदेश सरकार के संज्ञान में आया है कि जुलाई, 2023 से लापता दो छात्रों, हिजाम लिन्थोइनगांबी और फिजाम हेमजीत की तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिय सामने आई हैं. बता दें कि राज्य के लोगों की इच्छा के मुताबिक यह मामला पहले ही सीबीआई को सौंप दिया गया है.
मणिपुर पुलिस सेंट्रल एजेंसियों का दे रही है साथ
राज्य सरकार की ओर से आगे कहा गया कि,मणिपुर पुलिस केंद्रीय जांच एजेंसियों की मदद से दोनों विद्यार्थियों के गुमशुदा होने की परिस्थितियों का पता लगाने और हत्या करने वाले अपराधियों की पहचान करने के लिए सक्रिय तरीके जांच चल रही है. इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने हत्यारों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Asian Games 2023 में महिला टीम ने लहराया भारत का परचम, फाइनल में लंकाई टीम को हराकर जीता गोल्ड
अपराधियों को बख्सा नहीं जाएगा
बता दें कि राज्य सरकार के तरफ से कहा गया, इस संकटपूर्ण स्थिति के जवाब में, सरकार जनता को विश्वास दिलाती है कि फ़िजाम हेमजीत और हिजाम लिनथोइंगंबी के अपहरण और हत्या में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करेंगे. मणिपुर सरकार न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में कड़ी सजा दी जाएगी. वहीं, सरकार जनता को संयम बरतने और अधिकारियों को जांच करने देने के लिए प्रोत्साहित करती है.
ये भी पढ़ें- एक दूजे के हुए Parineeti-Raghav, शाही शादी की तस्वीरें शेयर कर जताया एक-दूसरे के प्रति प्यार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.