Udhayanidhi और A Raja के खिलाफ SC में याचिका दायर, याचिकाकर्ता की मांग दोनों के खिलाफ दर्ज हो FIR

0

Sanatana Controversy: सनातन धर्म के विरुद्ध तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन और ए राजा के बयानों के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है. सर्वोच्च न्यायालय में याचिका चेन्नई के रहने वाले एक अधिवक्ता ने दायर किया है. दरअसल डीएमके नेता उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से की थी. इसके बाद डीएमके सांसद ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना एचआईवी से कर दी थी. दोनों नेताओं के बयानों के बाद भाजपा उन पर पूरी तरह से हमलावर है.

बता दें कि चेन्नई के अधिवक्ता ने अपनी याचिका में उदयनिधि और ए राजा पर एफआईआर करने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि डीएमके नेताओं को ऐसे बयान देने से रोका जाए. साथ ही तमिलनाडु में सनातन धर्म के खिलाफ हो रहे कार्यक्रमों को असंवैधानिक करार दिया जाए. याचिका में कहा गया है कि इस बात की जांच हो कि कहीं इस तरह के लोगों को सीमा पार से आ रही फंडिंग तो नहीं मिल रही है. इन नेताओं के LTTE से संबंध की भी जांच होनी चाहिए.

याचिका पर जल्द सुनवाई की गुजारिश

याचिकाकर्ता ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ से अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई करने का अनुरोध किया है. वहीं मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि याचिकाकर्ता सुनवाई के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें. तमिलनाडु मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान से देश का सियासी पारा घिरा हुआ है. डीएमके नेताओं की तरफ से इस तरह की जा रही बयानबाजी ने भाजपा को डीएमके साथ-साथ I.N.D.I.A. गठबंधन को भी घेरने का मौका दिया है.

ये भी पढ़ें- Mumbai Airport पर हुआ चार्टर्ड प्लेन का हादसा, बाल-बाल बचे सभी यात्री विडियो वायरल

क्या बोला था उदयनिधि और ए राजा ने?

गौरतलब है कि एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि ने कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता है, बल्कि उन्हें खत्म करना होता है. जैसे डेंगू, मलेरिया या कोरोना का विरोध करना मुमकिन नहीं है, परंतु इसे मिटाया जाता है.

वहीं दूसरी ओर डीएमके सांसद ए राजा ने कहा कि सनातन पर उदयनिधि नरम रुख वाले हैं. बता दें कि ए राजा का कहना था कि सनातन धर्म सामाजिक कलंक वाली बीमारियां हैं. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की तुलना एचआईवी और कुष्ठ रोग जैसे सामाजिक कलंक वाली बीमारियों से होनी चाहिए. इस बयान की वजह से उन पर पहले से ही एफआईआर हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- Singapore चुनाव में बजा भारतीय मूल का डंका, थर्मन शनमुगरत्नम संभालेंगे राष्ट्रपति का कुर्सी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.