मंगलवार के दिन ऐसे करें हनुमान जी की आरती, भक्तों पर बरसेगी कृपा

0

आज यानी 30 मई को साल का आखिरी बड़ा मंगल है जिसे बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है जो कि ज्येष्ठ के पावन महीने में पड़ता है। ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले बड़े मंगल को हनुमान पूजा के लिए सबसे श्रेष्ठ दिन माना जाता है। इस दिन भक्त भगवान को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधिवत पूजा करते हैं और व्रत रखते हुए दान पुण्य के कार्य भी करते हैं। ऐसे में अगर आप आज के दिन हनुमान जी की आराधना कर उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो श्री पवनपुत्र हनुमान की विधिवत पूजा करें और अंत में उनकी प्रिय आरती का जरूर पढ़ें। मान्यता है कि पूजन के बाद हनुमान जी की आरती गाने से प्रभु अतिशीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं हनुमान जी की आरती।

श्री हनुमान आरती—

श्री हनुमंत स्तुति ॥ मनोजवं मारुत तुल्यवेगं, जितेन्द्रियं, बुद्धिमतां वरिष्ठम् ॥ वातात्मजं वानरयुथ मुख्यं, श्रीरामदुतं शरणम प्रपद्धे ॥ आरती ॥ आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥ जाके बल से गिरवर काँपे। रोग-दोष जाके निकट न झाँके॥ अंजनि पुत्र महा बलदाई । संतन के प्रभु सदा सहाई॥ आरती कीजै हनुमान लला की॥ दे वीरा रघुनाथ पठाए। लंका जारि सिया सुधि लाये॥ लंका सो कोट समुद्र सी खाई।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.