Jhansi Dance: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है. दरअसल झांसी के थाना मऊरानीपुर के मेला ग्राउंड में जल विहार मेले में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें कई नृत्य करने के लिए डांसर्स आई थीं. इस दौरान रशियन डांसर के डांस शो में उस वक्त खलबली मच गई जब बैरिकेड टूट गया और पुलिस ने जबरदस्त लाठी चार्ज कर दिया. पुलिस ने स्टेज पर पहुंचकर डांस को रुकवाया और लाठी चार्ज में कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं. इस बात की पुष्टि मऊरानीपुर थाना इंस्पेक्टर जेपी पाल ने भी की है.
महोत्सव में रशियन डांसर के नृत्य का कार्यक्रम
खबरों के मुताबिक झांसी के मऊरानीपुर में जलविहार महोत्सव में रशियन डांसरो के डांस कार्यक्रम में हंगामा हो गया. जिसकी वजह से पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा.
🚨🎥🇮🇳🇷🇺⚡️ Amidst a scene of tumultuous fervor at the Mela Jal Vihar Mahotsav in Jhansi, Uttar Pradesh, India, the appearance of Russian dancer performers ignited an impassioned response from the Indian audience. This fervent reaction necessitated the intervention of local pic.twitter.com/LTy491a28u
— Aprajita Choudhary 🦋 (@aprajitanefes) October 6, 2023
वहीं इस हंगामे के कारण भगदड़ जैसी स्थिति भी पैदा हो गई, जिससे कई लोग घायल हो गए. दरअसल पुलिस के प्रतिबंधों के बावजूद मेला प्रबंधन के द्वारा कथित तौर पर रशियन डांसरों के डांस का कार्यक्रम का आयोजन कराया गया. इस कार्यक्रम में भारी भीड़ जमा होने के कारण हंगामा हुआ, जिस के बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें- Hamas ने दागे Tel Aviv पर 5000 रॉकेट, Israel ने किया जंग ऐलान, नागरिकों को घर में रहने का हिदायत
पुलिस लाठीचार्ज में बुरी तरह घायल हुए लोग
बता दें कि कार्यक्रम में हंगामा के समय नाच रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जिसमें कई लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को आंख में चोट लगने के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं घायल युवक ने कहा कि मेले और उत्सव के दौरान हम पर लाठीचार्ज हुआ. डांस कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने हमें पीटा और मैं घायल हो गया. बता दें कि सामुदायिक केंद्र के डॉ. रवींद्र ने पुष्टि की कि मरीज की हालत गंभीर थी और प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- Akshay की ‘Mission Raniganj’ के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, क्या वीकेंड पर कर पाएगी कमाल?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.