Kerala में भारतीय सेना के जवान पर लोगों का हमला, हाथ-पैर बांधे और पीठ पर लिखा PFI का नाम

0

Army Man Attacked By PFI Workers: एक बार फिर केरल में मानवता शर्मसार हुई है. केरल के कोल्लम शहर में छह अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर सेना के जवान शाइन कुमार पर हमला किया और उसकी पीठ पर PFI लिख दिया. जिसके बाद सेना के जवान शाइन कुमार द्वारा केस दर्ज कराइ गई. वहीं शिकायत के मुताबिक घटना रविवार रात सैनिक के घर के पास स्थित रबर के जंगल में हुई. शाइन कुमार ने आरोप लगाया कि उनके हाथ टेप से बांध दिए गए थे और उनकी पीठ पर पेंट से पीएफआई लिख दिया गया था.

बता दें कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 147, 323, 341 और 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं इस घटना के सामने आते ही प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य में PFI के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है.

PFI के कई ठिकानों पर ED की एकसाथ कार्यवाई

बता दें कि ईडी के द्वारा PFI के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी चल रही है. जिसमें एर्नाकुलम, मलप्पुरम, वायनाड और त्रिशूर सहित कम से कम चार जिले में छापेमारी चल रही है. सीआरपीएफ और केरल पुलिस के जवानों की मदद से सोमवार सुबह शुरू हुई छापेमारी अभी भी जारी है. इससे पहले जनवरी में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पीएफआई सदस्य मोहम्मद सादिक को कोल्लम में गिरफ्तार किया था, क्योंकि उसे संगठन के पूर्व पीआरओ के घर पर कोल्लम और तिरुवनंतपुरम जिलों में आरएसएस नेताओं का विवरण मिला था.

ये भी पढ़ें- JCB पर सवार होकर ससुराल पहुंचीं Rakhi Sawant, लोगों ने लिखा- पागल हो गई है

NIA पहले ही कर चूका है कार्रवाई

बता दें कि कोच्चि इकाई से संबंधित एनआईए टीम ने साल के शुरुआत में 17 जनवरी को सुबह करीब 3 बजे सादिक के घर पर छापा मारा और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए थे. फरवरी 2022 में, इडुक्की जिले के एक पुलिस स्टेशन के एक कांस्टेबल पीके अनस को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. जिसके पीछे की मुख्य वजह थी उसके द्वारा आरएसएस कार्यकर्ताओं और नेताओं के विवरण को प्रतिबंधित पीएफआई की राजनीतिक ब्रांच सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया को लीक करना.

ये भी पढ़ें- भारत ने Pannu के खिलाफ तैयार किया नया डोजियर, लिखा- इंडिया को कई टुकड़ों में तोड़ना चाहते हैं आतंकी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.