विपक्ष के प्रमुख नेताओ को Apple iPhone का चेतावनी मैसेज, लिखा- स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स आपका आईफोन टारगेट कर रहे हैं

0

Pegasus News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हिंदुस्तान का सियासत गरमा रहा है. मोबाइल कंपनी एपल ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को कई विपक्षी नेताओं को अलर्ट मैसेज भेजा है. जिसमें चेतावनी दी गई है कि उनके आईफोन को ‘स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स’ के जरिए निशाना बनाया गया. मैसेज में ये भी कहा गया है कि एपल का मानना है कि आपकी एपल आईडी से जुड़े हुए आईफोन को स्टे स्पॉन्सर्ड अटैकर्स के जरिए रिमोटली कंट्रोल में करने की कोशिश की जा रही है. विपक्षी नेताओं ने खुद इसकी जानकारी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी है.

विपक्षी नेताओ को एपल का अलर्ट मैसेज

बता दें कि विपक्षी नेताओं के साथ-साथ कुछ पत्रकारों को भी एपल के जरिए अलर्ट मैसेज मिलने की बात सामने आई है. उन नेताओं में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा, शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सीपीआई-एम नेता सीताराम येचुरी, आप सांसद राघव चड्ढा और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी शामिल हैं.

दरअसल एपल ने अपने अलर्ट में कहा कि अलर्ट मैसेज में चेतावनी देते हुए कहा गया है, ‘स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स आपका आईफोन टारगेट कर रहे हैं. अटैकर्स आपकी एपल आईडी के जरिए रिमोटली आईफोन का एक्सेस लेने की कोशिश कर रहे हैं. ये अटैकर्स आपको व्यक्तिगत तौर कर रहे हैं. यदि आपके डिवाइस के साथ किसी स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स ने छेड़छाड़ की है, तो वे आपके संवेदनशील डेटा, कम्युनिकेशन और यहां तक ​​कि कैमरा और माइक्रोफोन तक रिमोटली पहुंच पा सकते हैं. इस चेतावनी को गंभीरता से लीजिए.’

ये भी पढ़ें- सपा के ‘मिशन-24’ को PDA यात्रा से धार देंगे Akhilesh Yadav, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए खेला अहम दांव

विपक्षी नेताओं ने ट्वीट कर दी जानकारी

बता दें कि एपल के चेतावनी को लेकर विपक्षी नेताओं ने ट्वीट कर जानकारी दी. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा कि डियर मोदी सरकार, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि उन्हें अभी एपल की तरफ से चेतावनी मिली है कि सरकार उनके आईफोन और मेल आईडी को हैक करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने सरकार पर निशाना भी साथा है. समाजवादी पार्टी नेता आईपी सिंह ने बताया कि एपल के जरिए अखिलेश यादव को भी चेतावनी वाला मैसेज मिला है. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं की निजता पर यह हमला गैरकानूनी है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एपल थ्रेट नॉटिफिकेशन के जरिए मालूम चला कि मेरे फोन को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने आगे शायराना अंदाज में कहा कि ख़ूब पर्दा है कि चिलमन से लगे बैठे हैं. साफ़ छुपते भी नहीं सामने आते भी नहीं.

ये भी पढ़ें- Sanjay-Sisodia के बाद ED का Kejriwal को समन, आबकारी नीति मामले में 2 नवंबर को होगी पूछताछ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.