कश्मीर में India गठबंधन को बड़ा झटका, PDP ने किया अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान महबूबा मुफ़्ती
PDP Quits India Alliance: लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर से इंडिया गठबंधन के लिए बुरी खबर आ रही है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने लोकसभा चुनाव 2024 अकेले लड़ने का ऐलान किया है. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार (8 मार्च) को यह घोषणा की. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी हैं महबूबा मुफ्ती. बता दें इससे पहले आज सुबह नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है.
पीडीपी अकेले लड़ेगी चुनाव
बता दें कि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए हम सबको साथ मिलकर चुनाव लड़ना था. परंतु ऐसा संभव नहीं हो सका, महबूबा ने बताया कि वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के रवैये से भी काफी निराश हैं. उन्होंने आगे जहां कॉन्फ्रेंस को हमारे साथ मिलकर लोकसभा चुनाव 2024 लड़ना था लेकिन उन्होंने गठबंधन से अलग होने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav ने की हाथापाई, फेमस YouTuber ने वीडियो साझा कर लगाए जान से मारने का आरोप
क्या है समीकरण?
बता दें नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी आज आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की थी. लोकसभा चुनाव 2024 में जम्मू कश्मीर में 5 लोकसभा सीटें हैं. बता दें 2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटा गया था. जिसके बाद यहां 5 लोकसभा सीटें हो गई है और दो लोकसभा सीटें लद्दाख में है. माना जा रहा है कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति न बनने के बाद दोनों ने चुनाव में अकेले जाने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें:- मुंबई मेट्रो में Nora Fatehi ने ढाया कहर, मुन्ना भैया संग लगाए खूब लगाए ठुमके
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.