Pakistan क्रिकेट में हुआ बड़ा बदलाव, प्रधानमंत्री के हाथ में अब होगी PCB की कमान

0

PCB Under PMO: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत दिन-प्रतिदिन काफी खराब होते जा रही है. एकदिवसीय विश्व कप 2023 में टॉप 4 से बाहर होने के बाद पाक टीम में कई बड़े बदलाव हुए थे. पहले स्टार बल्लेबाज बाबर आजम से कप्तानी छीन ली गई, फिर उसके बाद कोचिंग स्टाफ में भी बड़ा फेरबदल किया गया था. वहीं, एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अब सीधा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के अधीन कर दी गई है. जिसके बाद पीसीबी अब से सारी रिपोर्ट्स प्रधानमंत्री को सौंपेगा.

पीसीबी अब पीएमओ के अधीन

बता दें कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हालात को देखते हुए यह काफी बड़ा फैसला माना जा रहा है. इस फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दरअसल, इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईपीसी के दायरे में संचालित किया जाता था. जिसको प्रांतीय समन्वय मंत्रालय द्वारा नियंत्रण किया जाता था. परंतु अब इसका सीधा संचालन प्रधानमंत्री कार्यालय से किया जाएगा. कयास लगाया जा रहा है कि इस कड़े कदम को उठाने का मकसद पाक क्रिकेट को नई उचाईयों पर ले जाने का है.

ये भी पढ़ें:- Johnny Lever ने Dharmendra को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- ना पहचान पाने पर एक्टर ने फैन को जड़ा था थप्पड़

पाकिस्तान क्रिकेट की हालत खराब

वहीं, अब पीसीबी के इस फैसले के बाद देखना होगा कि अब यहां से पाकिस्तान क्रिकेट बढ़ोतरी करता है या फिर नहीं. दरअसल, एक समय था जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम दुनिया की बड़ी से बड़ी टीमों को टक्कर देने का दम रखती थी. परंतु, अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पहले बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया गया. कोचिंग स्टाफ में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिले थे. इसके बाद भी पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन टेस्ट की सीरीज 3-0 से गंवानी पड़ी. इसके बाद टी20 के नए कप्तान शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 4-1 से टी20 सीरीज में शिकस्त दे दी.

ये भी पढ़ें:- Paytm Payment Bank को आरबीआई ने दी राहत, डिपॉजिट-वॉलेट से जुड़े आदेश को 15 मार्च तक के लिए बढ़ाया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.