एशिया कप में PCB को बारिश से रद्द हुए मैचों से हुआ घाटा, ACC से की मुआवजे की मांग

0

PCB Demands Compensation From ACC: एशिया कप 2023 का शेड्यूल आने के साथ ही यह तय हुआ था, कि टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान में और 9 मैच श्रीलंका में होंगे. श्रीलंका में अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं. इन तीन मैचों में से दो में बारिश ने खलल डाला। जिसके कारण एक मैच रद्द करना पड़ा जबकि एक का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकाला गया. अब जानकारी मिल रही है, कि बारिश के कारण टिकटें कम बिक रही हैं जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC)से मुआवजे की मांग की है.

PCB ने की मुआवजे की मांग

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस मामले में अभी किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन जानकारी के मुताबिक पीसीबी अध्यतक्ष ने एसीसी प्रमुख जय शाह को एक मेल भेजकर श्रीलंका में आयोजित मैचों से हुए नुकसान की भरपाई के मुआवजा देने की मांग की है. वहीं, उन्होंने श्रीलंका में मैचों के शेडयूल को लेकर भी एसीसी के बर्ताव को लेकर भी निराशा जताई है.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने बोल्डनेस से की सारी हदें पार, शरीर छोड़कर कपड़े से ढका मुंह, देखें Photos

पीसीबी चीफ ने जय शाह को पत्र लिखा

जानकारी के मुताबिक कोलंबो में भारी बारिश को देखते हुए मैचों को हंबनटोटा शिफ्ट करने चर्चा सामने आ रही थी. पीसीबी चीफ ने बिना नाम लिए सवाल किया ,कि अचानक किसी भी एसीसी बोर्ड के सदस्यों को जानकारी दिए मैचों के वेन्यू को बदलने के लिए कौन जिम्मेदार है.मेजबान देशों और एसीसी सदस्यों की जब 5 सितंबर को मीटिंग में फैसला लिया गया कि मैच हंबनटोटा में होने चाहिए और इसके बाद श्रीलंका के प्रमुख पिच क्यूरेटर वहां के लिए रवाना हो गए थे. लेकिन एसीसी ने इसी समय बिना कोई चर्चा किए मैचों के वेन्यू को बदलने से इनकार करने के साथ उन्हें कैंडी और कोलंबो में ही कराने का निर्णय लिया गया.

कोलंबो में भारत-पाक मैच पर फिर बारिश का साया

गौरतलब है, कि कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 10 सितंबर को सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. लेकिन इस मैच पर भी बारिश होने का खतरा मंडरा रहा है. टीम इंडिया कैंडी से कोलंबो पहुंच चुकी है. वहीं पाकिस्तान टीम कोलंबो के लिए आज लाहौर से रवाना हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bhumi Pednekar की फिल्म ‘Thank You For Coming’ का ट्रेलर लॉन्च, एक्ट्रेस ने लिखा- ‘राजकुमारी की फेयरी टेल है सबसे हटके…’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.