Pakistan क्रिकेट पर गहराया बड़ा संकट, PCB में सरकार के दखलअंदाजी पर उठे सवाल

0

PCB Controversy: पाकिस्तान में पिछले दिनों आम चुनाव संपन्न हुए हैं. जिसका असर पाकिस्तान क्रिकेट पर भी पड़ा है. नई सरकार का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़े पैमाने पर हस्तक्षेप दिखने लगा है. इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के काम करने की शैली पर सवाल उठने लगे हैं. पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवर-उल-हक काकर ने मोहसिन नकवी को पीसीबी का अध्यक्ष बनाया. इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

पीसीबी में राजनीतिक हस्तक्षेप बढ़ा!

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में सरकारी अधिकारियों और राजनीतिक हस्तक्षेप मुश्किलों को बढ़ाने का काम कर रहा है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2014 में नया नियम लिया था. इस नए नियम के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट में सरकारी अधिकारियों की दखलअंदाजी को कम से कम करना है. परंतु हालिया दिनों में सरकारी दखलअंदाजी बढ़ने के संकेत मिले हैं.

ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav को मिला CBI का नोटिस, बीजेपी पर भड़की Dimple Yadav ने कही ये बात

क्यों उठे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर सवाल?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में नए नियम के तहत 7 सरकारी अधिकारियों को शामिल किया गया है. जिसमें पंजाब के मुख्य सचिव जाहिद अख्तर जमान शामिल हैं. पिछले दिनों पाकिस्तान के प्रधान मंत्री अनवर-उल-हक काकर ने बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में अपने नामांकित व्यक्तियों को दो से बढ़ाकर तीन करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संविधान में संशोधन किया था. नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहसिन नकवी फिलहाल छुट्टी पर हैं. परंतु नए अधिकारियों को अपनी भूमिका स्पष्ट नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि इन नियुक्तियों के कारण वर्तमान पीसीबी निदेशकों पर गाज गिर सकती है.

ये भी पढ़ें:- बिहार में माफिया राज का होगा खात्मा, Bihar Crime Control Bill 2024 हुआ पारित

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.