आज से बंद हो गया पेटीएम बैंक, जाने कौन-कौन सेवाएं हुई बंद

0

Paytm Payments Bank Shut Down: भारत की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी पेटीएम पर बीते दिनों बड़ी गाज गिरी थी. दरअसल रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर बड़ी करवाई की थी. आरबीआई ने पेटीएम पर एक्शन लेते हुए उसकी कई सेवाओं पर प्रतिबन्ध लगाने का फैसला लिया था. आरबीआई ने पेटीएम पर नियम उल्लंघन का आरोप लगाया था. जिसके बाद आज यानि 15 मार्च से इसकी बैंकिंग विंग पेटीएम पेमेंट बैंक की सेवाएं बंद हो जाएगी. आपको बताते हैं ऑन कौन सी सेवाएं आप उठा पाएंगे.

ये सेवाएं होंगी बंद

पेटीएम पर बीते दिनों ही बड़ी गाज गिरी थी. वहीं पेटीएम के ग्राहकों को भी दूसरे बैंक के सेवाओं को अपनाने के लिए कहा गया है. वहीं बता दें पेटीएम के कुछ सेवाएं आज से बंद होने वाली है जिसमे ग्राहक पेटीएम पेमेंट बैंक में पैसा नहीं जमा करा सकते हैं, हलाकि वो पैसा निकल सकते हैं,और ट्रांसफर भी कर सकते हैं. कस्टमर्स को पेटीएम पेमेंट बैंक में सैलरी क्रेडिट, डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर्स और सब्सिडी जैसी सुविधाएं नहीं मिलेगी. कस्टमर अप्पने वॉलेट को टॉप अप या वॉलेट से फण्ड ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें:- भारत-पाकिस्तान मैच के लिए ICC ने उठाये बड़े कदम, अगर ऐसा कुछ हुआ तो…

चलता रहेगा ऐप

वॉलेट में मौजूद पैसों को बिल पेमेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं अगर अपने पेटीएम से अपना फास्टटैग लिया था तो आप उसे रिचार्ज नहीं कर पाएंगे. साथ यूपीआई के ज़रिये पेटीएम पेमेंट बैंक से फण्ड ट्रांसफर करना भी अब संभव नहीं हो पायेगा. बता दें भले ही पेटीएम पर कई पाबन्दी लग रही है लेकिन इसका ऐप चलता रहेगा. वहीं अगर आपका अकाउंट पेटीएम पेमेंट बैंक में नहीं है तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें:- Sarfaraz Khan के भाई मुशीर खान ने IPL न खेलने पर दी प्रतिक्रिया, कहा नहीं हूँ निराश

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.