स्टार्टअप मार्केट में मचा हड़कंप, AI की वजह से Paytm ने हजारों कर्मचारियों को कंपनी से निकाला

0

Paytm Layoff 1000 Employee: पेटीएम ने एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. कंपनी ने अपने कुल कर्मचारियों में से 10 फीसदी को नौकरी से निकाल दिया है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी ONE97 ने 1000 (Paytm Layoff 1000 Employee) से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. ये छंटनियां पिछले कुछ महीनों में हुई हैं. जानकारी के मुताबिक कंपनी ने लागत कम करने और नया बिजनेस सेटअप करने के लिए यह कदम उठाया है.

AI की वजह से हजारों की छंटनी

खबर है कि इस छंटनी के पीछे AI तकनीक को माना जा रहा है. कंपनी के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि हम काम में दक्षता बढ़ाने के लिए धीरे-धीरे AI ऑटोमेशन लागू कर रहे हैं. जिससे कंपनी की लागत कम हो जाएगी. कर्मचारी खर्च में भी कमी आएगी. उन्होंने कहा कि एआई ने हमें उम्मीद से ज्यादा नतीजे दिये हैं. प्रवक्ता ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स की बदौलत हम अगले साल 15000 से ज्यादा नए कर्मचारियों की भर्ती करेंगे.

बता दें कि पेटीएम भारत की सबसे बड़ी स्टार्टअप कंपनी है. यह किसी भी भारतीय स्टार्टअप की अब तक की सबसे बड़ी छंटनी है. जानकारी के मुताबिक, इस साल भारतीय स्टार्टअप कंपनियों ने 28 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाल दिया है. इससे पहले 2022 और 2021 में भी करीब 5 हजार कर्मचारियों की छंटनी की गई थी.

ये भी पढ़ें- Baba Bageshwar ने Christmas को बताया हिंदू संस्कृति के खिलाफ, मदर्स डे मनाने का किया आग्रह

आरबीआई के फैसले का असर

आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक आरबीआई ने कुछ समय पहले अनसिक्योर्ड लोन को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं, इसका असर पेटीएम पर भी पड़ा है. आरबीआई के इस कदम के चलते पेटीएम ने बाय नाउ और पे बिजनेस लेटर को बंद करने का फैसला किया था. माना जा रहा है कि कंपनी के इस सेगमेंट से 10 फीसदी कर्मचारियों की छटनी हो चुकी है. इसके अलावा शेयर बाजार में भी कंपनी का प्रदर्शन खराब रहा है. कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयरों की कीमतें पिछले 6 महीने से लगातार गिर रही हैं.

ये भी पढ़ें- Pakistan के Karachi में TikTok के खिलाफ फतवा जारी, ऐप को बताया इस्लाम विरोधी और हराम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.