Paytm ने ‘कार्ड पेमेंट साउंड बॉक्स’लॉन्च किया, छोटे दुकानदारों को होगा जबरदस्त फायदा

0

Paytm Card Soundbox Launched:बाजार में पहली बार पेमेंट साउंड बॉक्स को लॉन्च करने वाली कपंनी Paytm ही थी. इसकी देखा देखी कर दूसरी कंपनियों ने भी साउंड बॉक्स लॉन्च कर दिए. लेकिन इसी बीच अब पेटीएम ने एक नया ‘कार्ड पेमेंट साउंड बॉक्स’ लॉन्च कर दुकानदारों की दिक्कतें कम करने का काम किया है. इसकी जरिए अब दुकानदार ही डिवाइस से कार्ड पेमेंट और अकाउंट में आए रुपयों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. कंपनी कहा कि पेटीएम अपने प्रतिष्ठित साउंडबॉक्स ‘टैप एंड पे’ के जरिए व्यापारियों को सभी मास्टरकार्ड,वीजा, अमेरिकन एक्सप्रेस और रुपे नेटवर्क पर मोबाइल और कार्ड दोनों से भुगतान स्वीकार करने में सशक्त बनाएगी. जिससे व्यापारियों को अपना काम बढ़ाने में मदद मिलेगी.

बता दें, कि पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, हम आज पेटीएम कार्ड साउंडबॉक्स के साथ, इसे हम एक कदम आगे लेकर जा रहे हैं. हमने देखा कि उपयोगकर्ताओं को पेटीएम क्यूआर कोड के साथ मोबाइल भुगतान की तरह ही कार्ड स्वीकृति की भी जरुरत है. इसलिए कंपनी ने कार्ड साउंडबॉक्स को लॉन्च किया है जो व्यापारियों की दो जरुरतों – मोबाइल भुगतान और कार्ड भुगतान को विलय करने में काफी हेल्प करेगा.

ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”

इतने रुपये तक कर पाएंगे कार्ड पेमेंट

वहीं, दुकानदार ‘टैप एंड पे’ के जरिए केवल 5000 रुपये तक की पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं. कंपनी ने इस साउंडबॉक्स में 4 वॉट का स्पीकर दिया है जो एकदम साफ तरीके से पेमेंट की सूचना देता है. ये बॉक्स एकबार चार्ज करने पर 5 दिन तक चल सकता है. कंपनी ने इसमें 4G कनेक्टिविटी दी है जिससे पेमेंट प्रोसेस एकदम तेज हो जाता है। इसके अलावा,यह डिवाइस 11 भाषाओं में भी अलर्ट जारी करता है जिसे व्यापारी ‘पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप’ के माध्यम से बदल सकते हैं. साथ ही, पेटीएम कार्ड साउंडबॉक्स के साथ, एनएफसी-सक्षम स्मार्टफोन वाले यूजर्स टैप सुविधा का उपयोग करके अपने फोन से भी भुगतान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed का नया अंदाज देख हैरत में लोग, एक यूजर ने लिखा- “बेजुबान जानवर का इस्तेमाल…”

ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.