Vijay Shekhar Sharma ने आरबीआई के एक्शन पर तोड़ी चुप्पी, बोले- Paytm को एशिया का लीडर बनाएंगे

0

Paytm Crisis: पेटीएम के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा है. आरबीआई के अलावा कई अन्य एजेंसियो ने पेटीएम पर जुर्माना समेत कार्रवाई की है. वहीं पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि पेटीएम की वापसी का उन्हें पूरा भरोसा है. टोक्यो में एक इवेंट में हिस्सा लेते हुए मंगलवार को विजय शेखर शर्मा ने कहा कि वह पेटीएम को एशिया का लीडर बनाना चाहते हैं. दरअसल, आरबीआई के कार्रवाई के बाद पहली बार विजय शेखर शर्मा किसी सार्वजनिक मंच पर शामिल हुए थे.

पेटीएम करेगा फिर से वापसी

टोक्यो में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विजय शेखर शर्मा ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ हुई कार्रवाई से वो निराश नहीं हैं. कंपनी बहुत जल्द वापसी करेगी. पेटीएम के संस्थापक ने कहा कि उन्होंने इस बड़ी समस्या से काफी कुछ सीखा है. पेटीएम बनने के बाद यह उसके सामने आई सबसे बड़ी समस्या थी. इससे हमें सीख मिली कि आपकी टीम के साथी शायद सही तरीके से आगे नहीं बढ़ रहे थे.

ये भी पढ़ें: Yogi सरकार में हुआ कैबिनेट विस्तार, राज्यपाल Anandiben Patel ने दिलाई 4 मंत्रियों को शपथ

पहली बार बोले पेटीएम संस्थापक

बता दें कि पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद से किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें पेटीएम को एशिया की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी बनाना है. यह लक्ष्य मैं अपनी जिंदगी में ही पूरा करना चाहता हूं. पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च तक का समय मिला हुआ है. इसके बाद बैंक किसी भी तरह का डिपॉजिट या टॉप अप नहीं कर सकेगा.

ये भी पढ़ें:- UP में Congress को लगा बड़ा झटका, ब्राह्मण चेहरा राजेश मिश्रा ने BJP का दामन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.