ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का Paytm ने बदला नाम, जानें क्या है इस के पीछे की वजह

0

Paytm E-commerce Platforms: पेटीएम ने अपने ई-कॉमर्स का नाम बदलकर पाई प्लेटफॉर्म कर लिया है. साथ ही पेटीएम ने ऑनलाइन खुदरा कारोबार में हिस्सेदारी हासिल करते हुए ओएनडीसी पर विक्रेता प्लेटफॉर्म बिट्सिला का अधिग्रहण कर लिया है. जानकारी के मुताबिक कंपनी ने करीब तीन महीने पहले नाम बदलने के लिए आवेदन किया था. जिसके बाद 8 फरवरी को कंपनी रजिस्ट्रार से इसकी मंजूरी मिल गई. बता दें कि पेटीएम ई-कॉमर्स में सबसे बड़ा शेयर होल्डर एलिवेशन कैपिटल है. इसे पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा, सॉफ्टबैंक और ईबे का भी सपोर्ट मिला हुआ है.

Bitsila का किया अधिग्रहण

रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम ने अब इनोबिट्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया है. जिसको साल 2020 में लॉन्च किया गया था और यह फुल-स्टैक ओमनीचैनल और हाइपरलोकल कॉमर्स क्षमता के साथ ओएनडीसी सेलर प्लेटफॉर्म के रूप में काम कर रहा है. वहीं कंपनी का यह अधिग्रहण ऐसे वक्त पर कर रही है, जब उसकी बैंकिंग यूनिट पर हाल ही में कार्रवाई हुई है और रिजर्व बैंक ने उस पर बैन लगा दिया है.

ये भी पढ़ें:- Yami Gautam हुई शादी के 3 साल बाद प्रेग्नेंट, फिल्म Article 370 के प्रमोशन सेट पर बेबी बंप छुपाते आई नजर

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगा है बैन

गौरतलब है कि आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए यूजर्स जोड़ने और क्रेडिट बिजनेस पर रोक लगा दी है. जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से पेटीएम के शेयर्स में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. माना जा रहा है कि इस प्रपोजल डील से पेटीएम को ई-कॉमर्स बिजनेस बढ़ाने में काफी मदद मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा पेटीएम भी ONDC पर भी सेवाएं दे रहा है.

ये भी पढ़ें:- Rahul Gandhi ने ओडिशा में PM Modi पर साधा निशाना, बोले- OBC नहीं जनरल कास्ट में पैदा हुए…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.