Pay by Car: अब इस नई तकनीक से आप कर पाएंगे सीधे अपनी कार से पेमेंट, जानें डिटेल

0

Pay by Car: फिनटेक ने पिछले कुछ सालों में भुगतान करने और लेन-देन के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है. एक के बाद एक हो रहे इनोवेशन से लगातार अनोखे प्रोडक्ट सामने आ रहे है. एक ऐसा ही नया प्रोडक्ट सामने आने जा रहा है जिसका नाम है ‘पे बाई कार’ फीचर इसके तहत आपको कार में पेट्रोल-डीजल भरवाने या फास्टैग का रिचार्ज करने के लिए कार्ड या कैश की जरूरत नही बल्कि आपकी कार खुद ही पेमेंट कर लेगी.

अमेजन और टोनटैग ने की शुरुआत

यह फीचर अमेजन और टोनटैग के द्वारा पेश की गई है और इसको कार टेक्नोलॉजी कहा जा रहा है. बता दें कि टोनटैग को मास्टरकार्ड का सपोर्ट मिला हुआ है. वहीं इस इनिशिएटिव में कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम से यूपीआई को इंटीग्रेट कर दिया जाता है. कार में ईंधन भराने के लिए पेमेंट करना हो या फास्टैग रिचार्ज के लिए उसके बाद पेमेंट सीधे कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम से हो जाएगा. आपको बता दें कि एनपीसीआई ने यूपीआई के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए कई नए फीचर का ऐलान किया है. वहीं टोनटैक की पे बाई कार सुविधा कंवर्सेशनल यूपीआई पर ही बेस्ड है.

ये भी पढ़ें- Kohli-Rahul के शतकों ने खोले Pakistani गेंदबाजी के धागे, Babar की टीम को मिला 357 रनों का लक्ष्य

फास्टैग भी हो सकेगा रिचार्ज

गौरतलब है कि बाई कार की सुविधाएं सिर्फ कार में डीजल-पेट्रोल भराने तक सीमित नही है. बता दें कि इसके माध्यम से आप कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम के स्क्रीन पर फास्टैग में बचा हुआ बैलेंस चेक कर सकते है और जब मन चाहे उसमें पैसे रिचार्ज भी कर सकते है.

ये भी पढ़ें-  PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.