Paul Stirling बने आयरलैंड के नए व्हाइट बॉल कप्तान, Balbirnie को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
Paul Stirling: आयरलैंड क्रिकेट टीम के स्थायी सफेद गेंद कप्तान की घोषणा कर दी गई है. अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. स्टर्लिंग कुछ समय तक कार्यवाहक कप्तान रहे थे लेकिन अब भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनकी नियुक्ति स्थायी कर दी गई है. वहीं, मैनेजमेंट ने टेस्ट फॉर्मेट में एंड्रयू बालबर्नी (Andrew Balbirnie) कप्तानी के रूप में चयन किया है.
स्टर्लिंग आयरलैंड के नए कप्तान
बल्लेबाजी ऑलराउंडर पॉल स्टर्लिंग को तत्काल प्रभाव से आयरलैंड पुरुष टीम का स्थायी सफेद गेंद कप्तान नामित किया गया है. आयरलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. घोषणा के साथ, राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अगले चार वर्षों में दो टी20 विश्व कप और 50 ओवर के विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है. 33 वर्षीय स्टर्लिंग ने 22 बार अपने देश का नेतृत्व किया है. उन्होंने आयरलैंड के लिए 291 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस दौरान स्टर्लिंग ने सभी फॉर्मेट को मिलाकर 9284 रन बनाए हैं. वह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले 25 क्रिकेटरों में से एक हैं.
ये भी पढ़ें- “Adani में बस्ती है PM Modi की आत्मा…,” केंद्र पर जमकर बरसे Rahul Gandhi, Apple अलर्ट पर भी साधा निशाना
एंड्रयू बलबर्नी लाल गेंद के कप्तान
वहीं आयरलैंड क्रिकेट ने लाल गेंद से टीम की जिम्मेदारी एंड्रयू बालबर्नी के कंधो पर ही रखने का फैसला किया है. टीम ने यह फैसला आगामी टूर्नामेंट्स को देखकर किया है. पॉल स्टर्लिंग ने बलबर्नी को लाल गेंद से बेहतर कप्तान बताया है. स्टर्लिंग ने कहा, “सफेद गेंद और लाल गेंद की कप्तानी का विभाजन हमारे लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि एक कप्तान के रूप में ऑन-फील्ड और ऑफ-फील्ड दोनों जिम्मेदारियां बहुत बड़ी हैं. हमारा मानना है कि एंड्रयू बालबर्नी के पास लाल गेंद की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रतिभा है.”
ये भी पढ़ें- IND Vs SA: अफ्रीका मैच से पहले कोलकाता में बड़ा टिकट फर्जीवाड़ा, 2500 का टिकट बना 11 हजार का
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.