Paul Lynch ने जीता Booker Prize 2023 का खिताब, भारतीय मूल के लेखिका को हराया

0

Paul Lynch winner Booker Prize 2023: आयरिश लेखक पॉल लिंच ने बुकर पुरस्कार 2023 (Paul Lynch winner Booker Prize 2023) जीत लिया है. उन्हें यह पुरस्कार ‘पैगंबर सॉन्ग’ नाम के उपन्यास के लिए मिला है. उन्होंने लंदन स्थित भारतीय मूल की लेखिका चेतना मारू को हराकर यह पुरस्कार जीता. यह उपन्यास नई दुनिया के भयानक तरीकों से जूझ रहे एक परिवार की कहानी पर आधारित है. इनाम के तौर पर उन्हें 50 हजार पाउंड का इनाम दिया जाएगा.

पॉल लिंच बने बुकर पुरस्कार विजेता

पुरस्कार जीतने के बाद पॉल लिंच ने कहा कि मैंने पश्चिम के लोकतांत्रिक देशों में अराजकता देखी है. उन्होंने आगे कहा कि सीरिया की समस्या और शरणार्थी संकट आज के दौर की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है. इन सबके बीच मानवीय मूल्यों में गिरावट आ रही है. लुप्त हो रहे मौलिक अधिकारों के लिए दुनिया के बड़े लोकतांत्रिक देशों को एक साथ आना होगा. आपको बता दें कि यह पुरस्कार जीतकर वह आयरलैंड के पांचवें लेखक बन गए हैं. उनसे पहले जॉन बैनविले, ऐनी एनराइट, रॉडी डॉयल और आयरिश मर्डोक यह पुरस्कार जीत चुके हैं.

ये भी पढ़ें- 24 साल के Shubman Gill बने Gujarat Titans के नए कप्तान, आईपीएल 2024 में मचाएंगे धमाल

भारतीय मूल के लेखक पिछड़े

लिंच को यह पुरस्कार 2022 बुकर पुरस्कार विजेता श्रीलंकाई लेखक ‘शेहान करुणाथिलका’ द्वारा दिया गया. इस बार इस अवॉर्ड के लिए 6 बड़े दावेदार थे. इनमें केन्या में जन्मी भारतीय मूल की लेखिका चेतना मारू भी शामिल हैं. उन्होंने गुजराती परिवेश पर आधारित वेस्टर्न लेन पर एक उपन्यास लिखा है. मारू के अलावा जोनाथन एस्कोफेरी की ‘इफ आई सर्वाइव यू’, सारा बर्नस्टीन की ‘स्टडी फॉर ओबिडिएंस’, पॉल हार्डिंग की ‘द अदर ईडन’ इस अवॉर्ड की दावेदार थीं. आपको बता दें कि अंतिम सूची में जगह बनाने वाले सभी लेखकों को 2,500 पाउंड की राशि दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- Sa Re Ga Ma Pa 2023 के विजेता बने Albert Kabo Lepcha, Nishtha Sharma रहीं फर्स्ट रनरअप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.