Punjab में दिनदहाड़े चोरी हुए 900 नारियल, व्यापारी हैरान-परेशान, जानें क्या है पूरा मामला!

0

Pathankot Coconut Theft Case: सीज़न के दौरान कुछ खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ना आम बात है. इन्हीं वस्तुओं में से कुछ वस्तुएं ऐसी हैं जिनकी कीमतें इन दिनों आसमान छू रही हैं. कुछ समय पहले हमने टमाटर के दाम आसमान छूते हुए देखे हैं. जिसके चलते कई जगहों पर इसकी चोरी के मामले भी सामने आए थे. अब ताजा मामला पंजाब के पठानकोट का है. यहां चोरों ने सोना-चांदी छोड़ दिया और सड़क पर बिकने वाले नारियल का इस्तेमाल किया.

पुलिस ने पकड़े नारियल चोर

यह घटना पंजाब के पठानकोट के शैली रोड की है. जहां सड़के किनारे लगी एक दुकान से करीब 900 नारियल गायब होने का मामला सामने आया है. खबर है कि पहले तो दुकानदार नारियल को गायब देख कर खुद पर भरोसा ही नहीं कर पाया और सोच में पड़ गया. इसके तुरंत बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी के मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत इस जांच में जुट गई. पुलिस को इस जांच में सफलता मिली और चोर नरियल के साथ पकड़े गए. पुलिस ने इन चोरों के पास से 22 हजार नगद और 200 नारियल बरामद किए. इन चोरों की पहचान कर ली गई है.पुलिस ने चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया है.

ये भी पढ़ें- UP के प्रयागराज में रक्षक बने भक्षक, मदद के लिए आई महिला से पुलिस ने किया जबरन रेप

क्या थी चोरी की वजह?

बता दें कि मौसम में आए बदलाव की वजह से जिले में लोग काफी बीमार पड़ रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. ऐसे में डॉक्टर लोगों को नारियल पानी को बोल रहें हैं. डेंगू के इलाज के लिए लोग नारियल पानी का सेवन कर रहे हैं. दरअसल, डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट्स सेल की काफी कमी हो जाती है. डेंगू के मरीज बढ़ने के कारण नारियल के मांग में उछाल आई है. जिस वजह से नारियल की कीमत में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. नारियल की कीमत में तेजी को  देखते हुए, चोरों का मन भी सड़क किनारे नारियल की दुकान पर हाथ साफ करने को हुआ.

ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill बना कानून, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी, जानें कब होगा लागू?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.