क्या धोनी… क्या विराट…! Pat Cummins सबको पछाड़ बने IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी

0

Pat Cummins IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 की नीलामी में इतिहास रच दिया गया है. जहां पिछली सभी नीलामी के रिकॉर्ड टूट गए हैं. जी हां, आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी है जिसमें अभी तक  ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins IPL Auction 2024) ने बाजी मार ली. सनराइजर्स हैदराबाद ने कमिंस को 20.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. कमिंस इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करण का रिकॉर्ड तोड़कर अभी तक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

पैट कमिंस ने धोनी और विराट को पछाड़ा

बता दें कि स्टार ऑलराउंडर पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं और हाल ही में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने भारतीय टीम को हराकर अपनी टीम को छठी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिताने में मदद की थी. आज वह विराट, धोनी और रोहित को पछाड़कर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

पैट कमिंस के लिए बोली 2 करोड़ रुपये से शुरू हुई, हैदराबाद ने उनके लिए पहली बोली लगाई और इसके बाद बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई समेत कुछ टीमें उन्हें खरीदना चाहती थीं लेकिन ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद की टीम ने उन्हें खरीदने की ठान ली है. कमिंस अपने कैंप में. में शामिल किया जाना है. और आखिरकार हैदराबाद ने अपनी बोली नहीं छोड़ी और आखिरकार उन्हें 20.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

ये भी पढ़ें- संसद के बाहर Kalyan Banerjee ने की उपराष्ट्रपति Dhankhar की नकल, Rahul Gandhi बना रहे थे विडियो

हैदराबाद की टीम कागज पर मजबूत

पैट कमिंस के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 2014 में आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने इस लीग में अब तक 42 मैच खेले हैं. वह गेंद और बल्ले दोनों से अपनी टीम को जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं, यही वजह है कि हैदराबाद ने उन पर इतना बड़ा दांव खेला है. इसके साथ ही वह एक अंतरराष्ट्रीय कप्तान हैं जिसके चलते उन्हें कप्तानी मैटेरियल के तौर पर भी देखा जा रहा है. कमिंस के नाम आईपीएल में 45 विकेट और 379 रन हैं.

कमिंस के आने से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. हेनरिक क्लासेन और मार्कराम के साथ कमिंस ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका अंतिम एकादश में खेलना तय है. इसके अलावा मैनेजमेंट ने वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो ट्रैविस हेड को भी टीम में शामिल किया है. जिससे उनकी टीम अब अनुभवी और मजबूत दोनों नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की 5 याचिकाएं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.