राहुल गांधी की सदस्यता को बहाल करने में देरी को लेकर संसदीय कार्यमंत्री ने दिया जवाब
Rahul Gandhi Membership Restored: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता को बहाल कर दिया गया है। बीते 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा, कि गुजरात के सेशन कोर्ट और हाईकोर्ट ने अपने फैसले में यह स्पष्टीकरण नहीं दिया, कि राहुल गांधी को मानहानि के मुकदमें में अधिकतम सजा ही क्यों दी गई। इस फैसले के तथ्यों को मजबूत ना बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी। 23 मार्च 2023 को गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद 24 मार्च को तुरंत लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द कर दिया था। अब सदस्यता बहाली की में देरी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं। जिसके बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया, कि क्यों राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने में देरी हुई?
हमने कानूनी प्रक्रिया का पालन किया- प्रह्लाद जोशी
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, कि राहुल गांधी की सदस्यता को बहाल करने के लिए हमने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने का इंतजार किया। लेकिन जैसे ही हमें कानूनी दस्तावेज प्राप्त हुए। हमने संवैधानिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया Kumar Sanu का फैन, Singer से मिलने 1200KM साइकिल चलाकर पहुंचा मुंबई!
राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने लड्डू खिलाकर खुशी जताई। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी, और अन्य पार्टी नेताओं ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। इसी बीच, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर बधाई दी। और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया।
#WATCH | I.N.D.I.A alliance leaders celebrate following restoration of Lok Sabha membership of Congress leader Rahul Gandhi.
(Source: AICC) pic.twitter.com/vaVwBcreYM
— ANI (@ANI) August 7, 2023
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बोले Rahul Gandhi, भारत के विचार की रक्षा करना मेरा कर्तव्य
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.