143 सांसदों को संसद से निलंबित किए जाने पर कांग्रेस देश में करेगी विरोध प्रदर्शन, अध्यक्ष Kharge ने दी जानकारी
Parliament Winter Session: लोकसभा में सांसदों के निलंबन के बाद निलंबन के खिलाफ 22 दिसंबर को देशभर में विपक्ष विरोध प्रदर्शन करेगा. गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को 49 लोकसभा सांसदों को निलंबित कर दिया गया था. अब तक कुल 46 सांसदों को राज्यसभा से निलंबित किया जा चुका है. वहीं बुधवार यानी आज इसकी गिनती 143 हो चली है. संसद में विरोध प्रदर्शन, अनियंत्रित व्यवहार के चलते ये फैसला लिया गया है.
गृह मंत्री संसद की सुरक्षा पर चुप क्यों?
संसद से निलंबन का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्ष का कहना है कि सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई. उन्होंने हर जगह किस तरह से नारे लगाये? उन्होंने पीला धुआं कैसे उत्सर्जित किया? उनका कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोनों सदनों को जानकारी देनी चाहिए. कांग्रेस नेता शशि थरूर, डिपल यादव, दानिश अली, मनीष तिवारी जैसे सांसदों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है. मंगलवार को कुल 49 लोकसभा सांसदों को निलंबित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति की नकल से निराश PM Modi, Dhankhar से की फोन पर बात, बोले- मैं भी 20 साल से भुगत रहा
22 दिसंबर को विपक्ष का प्रदर्शन
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”संसद में हमने जो मुद्दा उठाया वह सिर्फ यह था कि सदन के अंदर सुरक्षा तोड़ने वाले लोग कैसे आए? उन्हें संसद में घुसने की इजाजत किसने दी? गृह मंत्री या प्रधानमंत्री को सदन में आना चाहिए और जो घटना हुई है उसके बारे में दोनों सदनों को जानकारी देनी चाहिए.’ लेकिन वे सदन में नहीं आए और 143 विपक्षी सांसदों को निलंबित करवा दिया.
यह लोकतंत्र को नष्ट करने का उनका इरादा है, हम सभी भारतीय पार्टियों के साथी एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ेंगे और जीतेंगे. विपक्षी सांसदों को सदन से निलंबित करने के खिलाफ 22 दिसंबर को देशभर में विरोध प्रदर्शन होंगे.”
ये भी पढ़ें- ICC Rankings में बड़ा फेरबदल, Shubman Gill से छिनी नंबर 1 की बादशाहत, पाक खिलाड़ी ने मारी बाजी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं