Parliament Session: ओम बिरला फिर बने लोकसभा स्पीकर, दूसरी बार जीत हासिल कर रचा इतिहास

0

Parliament Session: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है कैबिनेट गठन के बाद अब लोकसभा सदन में स्पीकर को लेकर चुनाव हुआ। जिसमें ओम बिरला ने दूसरी बाद पद हासिल करके इतिहास रच दिया। NDA की तरफ से ओम बिरला स्पीकर पद के उम्मीदवार थे वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष की ओर से के. सुरेश उम्मीदवार थे जिनको हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 1976 के बाद यह पहला मौका था जब लोकसभा स्पीकर पद के लिए लोकसभा में चुनाव करायाग गया। कांग्रेस सदस्य के. सुरेश को NDA के उम्मीदवार ओम बिरला के खिलाफ विपक्ष का उम्मीदवार बनाया गया था। इससे पहले स्वतंत्र भारत में लोकसभा स्पीकर पद के लिए केवल तीन बार 1952, 1967 और 1976 में चुनाव हो चुके हैं।

पीएम मोदी ने ओम बिरला को दी बधाई

पीएम मोदी ने ओम बिरला को जीत की बधाई दी इस दौरान संसद में पीएम मोदी ने कहा कि पूरे सदन की ओर से आपको बधाई। दूसरी बार स्पीकर बनना नया रिकॉर्ड है आप नए कीर्तिमान गढ़ते आए हैं ओम बिरला हम सभी को मार्गदर्शित करते रहते हैं और आगे भी करते रहेंगे यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार स्पीकर बने हैं।

राहुल गांधी ने दी ओम बिरला को बधाई

पीएम मोदी के संबोधन के बाद राहुल गांधी ने सदन को संबोधित किया सबसे पहले राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को बधाई दी। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष देश की आवाज है सरकार के पास ताकत है तो विपक्ष के पास देश की आवाज उम्मीद है कि हमारी आवाज को सदन में नहीं दबाया जाएगा हमें बोलने की आजादी मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: पीएम मोदी के ‘हनुमान’ चिराग पासवान ने रखा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला का प्रस्ताव, कैबिनेट में लगातार बढ़ रहा वर्चस्व

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.