Parliament Session: कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी के 1 जुलाई को सदन में दिए गए भाषण पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस विवाद के बाद उनके भाषण के कई अंशु को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया है हालांकि अब इस मामले में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने स्पीकर ओम बिरला से कार्यवाही करने का अनुरोध किया है शादी कहे कि राहुल गांधी के बयान तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक प्रकृति के हैं।
बांसुरी स्वराज ने की कार्यवाही की मांग
नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद बांसुरी स्वराज ने चिट्ठी में लिखा कि मैं राष्ट्रपति के अभी भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण में उनकी गलतियों और उनका ध्यान दिलाना चाहती हूं उन्होंने नियम 115 (1) के तहत लोकसभा स्पीकर से राहुल गांधी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज की ओर से स्पीकर ओम बिरला को दिए गए नोटिस में कहा गया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता द्वारा दिए गए बयान तथ्यात्मक रूप से बेहद गलत और ब्राह्मण प्रकृति के हैं इसलिए नियम 115 के तहत उचित कार्यवाही होनी चाहिए इसलिए मैं आपसे प्रार्थना करती हूं कि कृपया राहुल गांधी द्वारा जानबूझकर की गई गलतियों का संज्ञान ले और आवश्यक कार्यवाही करें।
जानिए राहुल गांधी ने अपने भाषण में तीन कौन से ऐसे बयान दिए?
राहुल गांधी ने आज लोकसभा सदन में चर्चा के दौरान हिंदू धर्म को लेकर बड़ी टिप्पणी की थी जिसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया है राहुल गांधी ने कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या ने बीजेपी को मैसेज दिया है। अयोध्या में डर का माहौल बनाया गया है राहुल गांधी ने कहा कि यह लोग जो खुद को हिंदू कहते हैं। यह हिंदू नहीं है अयोध्या की जनता के मन में बीजेपी ने भय डाला है।
इसके बाद उन्होंने भगवान शिव की तस्वीर को दिखाते हुए कहा कि बीजेपी डर फैला रही है उनको इतना कहने के बाद पीएम मोदी ने राहुल गांधी को बीच में ही टोका और कहा कि आपने पूरे हिंदू समाज को हिंसक कह दिया है उसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने पीछे से कहा कि राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal News: सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने CBI को जारी किया नोटिस, क्या है मामला?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।