Parliament Security Breach: संसद में सेंधमारी का मुख्य आरोपी Lalit पुलिस की हिरासत में, जानें ताजा अपडेट

0

Parliament Security Breach: 13 दिसंबर 2023 को हुए संसद हमले (Parliament Security Breach) को लेकर आए दिन नए खुलासे निकलकर सामने आ रहे हैं. इस मामले में अब प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है. मामले का मुख्य आरोपी ललित झा अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. इसके साथ ही महेश और कैलाश नाम के दो युवकों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. प्रशासन का कहना है कि ललित ने इस मामले के सभी आरोपियों के फोन नष्ट कर दिए हैं. हालांकि, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में पूछताछ के जरिए सारी जानकारी निकाली जा रही है.

मुख्य साजिशकर्ता पकड़ा गया

सदन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले चार आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने मौके से ही हिरासत में ले लिया. इसके बाद से प्रशासन ने दावा किया कि मामले में मुख्य साजिशकर्ता कोई और है. बताया जाता है कि ललित अपने एक अन्य सहयोगी महेश के साथ गुरुवार की देर रात राजधानी के कर्तव्य पथ थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया. उसे तुरंत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दिया गया है और मामले की अग्रिम जांच की जा रही है. इस मामले में कैलाश नाम के एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

सदन में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई

भारतीय सदन को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है जहां देशभर से चुने हुए जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने आते हैं. यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम नजर आ रहे हैं. हालांकि, 13 दिसंबर को दो आरोपी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर रासायनिक पदार्थ के साथ घर में घुसने में कामयाब रहे. इसके बाद से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. खबर है कि अब सदन के अंदर जाने वाले लोगों की जूते उतरवाकर जांच की जा रही है. इसके अलावा सुरक्षा में तैनात जवानों की संख्या भी बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें- BCCI ने MS Dhoni की 7 नंबर जर्सी को हमेशा के लिए किया रिटायर, गिल चाहते थे यही नंबर

संसद सचिवालय की कार्रवाई

सदन की सुरक्षा में सेंध को देखते हुए संसद सचिवालय की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है. इस मामले में सचिवालय ने 8 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इसमें अरविंद, गणेश, प्रदीप, विमित, वीर दास, रामपाल, अनिल और नरेंद्र के नाम शामिल हैं. दावा किया जा रहा है कि लापरवाही बरतने के आरोप में इन सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- Shri Krishna Janmabhoomi मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, शाही ईदगाह के सर्वे को मंजूरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.