Monsoon Session में हंगामे के साथ शुरू हुई संसद की कार्यवाही, विपक्ष ने काले कपड़े पहनकर किया विरोध
Parliament Monsoon Session: मानसून सत्र के 6वे दिन भी संसद हंगामे के भेंट चढ़ने की ओर है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने मणिपुर मुद्दे पर हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके कारण लोकसभा को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया. वही कुछ देर तक सुचारु रूप से कार्यवाही चलने के बाद राज्यसभा में भी हंगामा शुरू हो गया. राज्यसभा में मौजूद विपक्षी सांसदों ने INDIA-INDIA के नारे NDA सांसदों के मोदी-मोदी नारे लगाने के विरोध में लगाए. हंगामे को बढ़ता देख राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई.
काले कपड़े में पहुंचे विपक्षी सांसद
मणिपुर मुद्दे के विरोध में विपक्षी दल ( I.N.D.I.A ) के सांसदों ने आज मानसून सत्र के 6वे दिन काला कपड़ा पहनकर विरोध किया। उत्तर प्रदेश के पूर्व CM और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, कि मणिपुर में जो हो रहा है ऐसा नहीं है कि वो सुरक्षा एजेंसियों को नहीं पता होगी. केंद्र सरकार को इस बात की जानकारी होनी चाहिए की आखिर मणिपुर में क्या हो रहा है. अगर केंद्र सरकार इसमें विफल हो रही है तो उन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. वही आम आदमी पार्टी से राज्यसभा के संसद राघव चड्ढा ने मणिपुर मुद्दे पर बात करते हुए कहा की हमारी ये कोशिश है केंद्र सरकार को ये एहसास दिलाने की मणिपुर को बचाएं और वहां के लोगों के संवैधानिक अधिकारों को बचाएं और अपना कर्तव्य निभाएं.
ये भी पढ़ें: Ashes 2023: पांचवें टेस्ट के लिए England टीम का ऐलान, 40 साल के James Anderson को फिर मिला मौका
रणनीति बनाने के लिए विपक्षी दल करेंगे खड़गे से मुलाकात
मानसून सत्र के लिए आगे की रणनीति बनाने के लिए विपक्षी दलों के नेता आज कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे. वहीं कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की ओर से सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया है. अभी अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए समय और तारीख निर्धारण तय नहीं किया गया है. राजद से राज्य सभा संसद मनोज झा ने आज सुबह मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए कामकाज स्थगित करने का नोटिस दिया.
ये भी पढ़ें: मशहूर पंजाबी गायक Surinder Shinda का निधन, लुधियाना के DMC अस्पताल में ली आखिरी सांस
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।