संसद में अमर्यादित बयान पर संसद की विशेषाधिकार समिति की सुनवाई, पेशी पर नहीं आए रमेश बिधूड़ी

0

Parliament News: संसद में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर ससंद की विशेषाधिकार समिति ने रमेश बिधूड़ी और दानिश अली के मुद्दे पर सुनवाई की. इस बीच बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मंगलवार (10 अक्टूबर) को संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश नहीं हुए. पीटीआई के सूत्रों ने बताया, कि बिधूड़ी ने कहा, कि वो कुछ अन्य चुनाव कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. बिधूड़ी 23 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं.

पेश होने को लेकर क्या बोले-रमेश बिधूड़ी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशेषाधिकार समिति ने बिधूड़ी को कहा, ”उन्हें राजस्थान के टोंक जिले में 11 अक्टूबर तक रहना है, वो इस कारण यहां पर ही है.” बीजेपी सांसद सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली विशेषाधिकार समिति ने कहा, पूरे मामले में अपनी अगली बैठक के बारे में जल्द फैसला करेगी.

ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर Shubman Gill, Pakistan के खिलाफ बड़े मैच से भी बाहर!

विपक्ष ने दोहराई कार्रवाई की मांग

लोकसभा में 21 सितंबर को चंद्रयान-3 मिशन पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ संसद मेंआपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. इसके बाद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की. इस मांग को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया था. कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस की अपरूपा पोद्दार, डीएमके की सांसद कनिमोई और विपक्ष के कई अन्य सासंदो व नेताओं ने इस मांग को दोबारा से दोहराया था.

ये भी पढ़ें- 128 साल बाद Olympics में होगी Cricket की वापसी, ICC ने जानकारी साझा कर जताई खुशी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.