Parliament Monsoon Session: मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान, UCC, Manipur समेत इन मुद्दों पर होगी तीखी बहस

0

Parliament Monsoon Session: भारत के मानसून सत्र की तारीखों की घोषणा शनिवार को कर दी गई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की है. बता दें, इस बार संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. ऐसे में आशंका है कि यह सत्र भारी हंगामे और विरोध के बीच शुरू हो सकता है. इसका कारण “समान नागरिक संहिता” (यूसीसी) विधेयक और मणिपुर हिंसा है। बता दें कि संसद का यह मानसून सत्र 23 दिनों तक चलने वाला है. जिसकी आखिरी तारीख 11 अगस्त बताई जा रही है. जिसमें कुल 17 बैठकें होनी हैं. वहीं खबरों की मानें तो इस बार मानसून सत्र नए संसद भवन में आयोजित किया जाएगा.

मानसून सत्र में क्या है खास?

इस बार मानसून सत्र हंगामे के बीच शुरू हो सकता है. जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. खबरों के मुताबिक इन दिनों देश में समान नागरिक संहिता की चर्चा जोरों पर है. ऐसे में संसद सत्र में इस पर हंगामा होना तय है. इसके अलावा विपक्ष मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोल सकता है. वहीं, अध्यादेश को लेकर ”आम आदमी पार्टी” की सरकार ने भी सख्त रुख अपना लिया है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि 20 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र में हंगामा होना तय है.

मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी जानकारी

बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा की. जहां उन्होंने लिखा कि संसद का मानसून सत्र 2023 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. यह सत्र 23 दिनों तक चलने वाला है. जिसमें कुल 17 बैठकें होनी हैं. खबरों की मानें तो मानसून सत्र नए संसद भवन में आयोजित किया जाएगा.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.