केंद्र सरकार ने जवानों को दिया बड़ा तोहफा, अब कैंटीन में नही लगेगी जीएसटी

0

Paramilitary Forces: मोदी सरकार ने पैरामिलिट्री फोर्स को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक केंद्र सरकार अब उन्हें कैंटीन के समान पर लगने वाले 50 फीसदी टैक्स को नही चुकाना होगा. जारी किए गए इस सूचना के मुताबिक पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को अब कैंटीन में और भी सस्ता समान मिलेगा. इसका सीधा फायदा 11 लाख जवानों को होने वाला है. केंद्र सरकार ने पैरामिलिट्री जवानों के लिए बेहद खुशी की खबर सुनाई है.

केंद्र ने जारी की अधिसूचना

गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के मुताबिक सीएपीएफ कैंटीन यानी केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार में मिलने वाले सामान पर अब 50 फीसदी जीएसटी नही लगेगा. केंद्र सरकार ने सोमवार को इसको लेकर अधिसूचना जारी की, जारी किए गए अधिसूचना के मुताबिक 1 अप्रैल 2024 से केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार से सामान खरीद पर 50 फीसदी जीएसटी सहायता लागू होगी.
ये भी पढ़ें:- तमिल एक्टर Thalapathy Vijay ने किया CAA का विरोध, तमिलनाडु सरकार कर डाली ये अपील

लंबे समय से उठ रही थी मांग

गौरतलब हो कि कंफेडरशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियर्स वेलफेयर एसोसिएशन इसको लेकर एक लंबे अरसे से आवाज़ उठा रही थी. कल यानी सोमवार को केंद्र सरकार ने इसे लागू कर दिया. बता दें ये सहायता बजट के जरिए दी जाएगी. गौरतलब हो कि एसोसिएशन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से ये मांग की थी की वो इसी अंतरिम बजट में इस की घोषणा करे. दरअसल कैंटीन में लगने वाले जीएसटी के कारण पैरामिलिट्री के जवानों का बजट बिगड़ जाता था. वहीँ इस नोटिफिकेशन के सामने आते ही पैरामिलिटरी फोर्सेज में एक ख़ुशी की लहार है.

ये भी पढ़ें:- भारत की जोड़ी ने रचा इतिहास, मलेशिया को फाइनल में रौंदा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.