Devendra Jhajharia बने भारतीय Paralympic समिति के नए अध्यक्ष, BJP ने उन्हें चूरू से बनाया प्रत्याशी

0

Paralympic Committee Of India: भारतीय पैरालंपिक समिति के नए प्रेजिडेंट का ऐलान हो गया है. पिछले दिनों खेल से संन्यास की ऐलान करने वाले देवेन्द्र झाझड़िया को कमेटी का नया अध्यक्ष चुना गया है. भारत का विभिन्न मंचों पर देवेन्द्र झाझड़िया ने तकरीबन 22 सालों तक प्रतिनिधित्व किया. दरअसल, इस दिग्गज के रिटायरमेंट के बाद ही भारतीय पैरालंपिक कमेटी का अध्यक्ष बनना तय हो गया था, वहीं अब अधिकारिक तौर पर एलान हो गया है. बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए झाझड़िया को राजस्थान के चूरू से प्रत्याशी घोषित किया है.

कैसा रहा है देवेन्द्र झाझड़िया का करियर?

बता दें कि देवेन्द्र झाझड़िया का बतौर खिलाड़ी रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने पैरालंपिक खेलों की भाला फेंक स्पर्धा में 2 बार भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. साथ ही उन्होंने एक बार सिल्वर मेडल जीता. देवेन्द्र झाझड़िया को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पद्म श्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. इसके अलावा उन्हें मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड जैसे पुरस्कार भी अपने नाम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम पुलिस ने Elvish Yadav के खिलाफ दर्ज की FIR, पीड़ित सागर ठाकुर ने पुलिस पर लगाए पक्षपात के आरोप

राजनीतिक पारी खेलेंगे झाझड़िया

बता दें कि पैरा खिलाड़ी देवेन्द्र झाझड़िया अब राजनीति की पिच पर भाला फेकते दिखाई देंगे. वह राजस्थान के चुरू जिले की राजगढ़ तहसील के झाझड़िया के ढाणी से आते हैं. भाजपा ने देवेन्द्र झाझड़िया को चुरू लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बहरहाल, इस खिलाड़ी को भारतीय पैरालंपिक समिति का नया अध्यक्ष बनाया गया है. गौरतलब है कि देवेन्द्र झाझड़िया ने अपने 22 सालों के करियर में कई इवेंट्स जीते.

ये भी पढ़ें:- आंध्र प्रदेश में हुआ BJP-TDP और जनसेना में गठजोड़, जानिए कितनी सीटों पर कौन लड़ेगा चुनाव

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.