Pappu Yadav ने लालू यादव से मांगी मदद, पूर्णिया को लेकर लगाई गुहार

0

Pappu Yadav: लोकसभा चुनाव का बिगुल देश में बज चुका है. अब महज़ कुछ ही दिन रह गए हैं जब देश में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं चुनाव से पहले बिहार में सियासी पारा गरमाया हुआ है. दरअसल बिहार की पूर्णिया सीट को लेकर मामला गर्म है. जहां एक ओर ये सीट आरजेडी के खाते में आई है तो वहीं हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए एक नेता इस सीट से चुनाव लड़ने की जिद पर अड़े हैं. जी हां, हम बात कर रहें हैं पप्पू यादव (Pappu Yadav) की.

आरजेडी ने इन्हे मैदान में उतारा

पप्पू ने हाल ही में अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में किया. अपने बेटा और नेताओं समेत वो कांग्रेस में शामिल हुए. वहीं वो लगातार पूर्णिया सीट को लेकर दावेदारी पेश कर रहें हैं. वहीं आरजेडी ने इस सीट से बीमा भर्ती को मैदान में उतारा है. वहीं अब पप्पू यादव का एक बयान सामने आया है. जारी बयान में उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्णिया से ही चुनाव लडना है, चाहे आरजेडी अपने सिंबल से ही क्यों न लड़ाए.

ये भी पढ़ें:- यूपी में नही लड़ेंगे ओवैसी चुनाव, ये है खास वजह

क्या बोले पप्पू

उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया कि वो इसी लोक सभा चुनाव में चुनाव लड़ेंगे, न की आने वाले विधानसभा चुनाव में. वहीं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए पप्पू यादव पर हमला किया. उन्होंने कहा कि मैं किसी का नाम नही ले रहा हूं, लेकिन जो हमारे खिलाफ खड़ा है वो भाजपा के साथ है. बता दें ऐसा माना जा रहा है की पप्पू यादव पूर्णिया से निर्दलीय पर्चा भरा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- कोर्ट में केजरीवाल को लेकर हुई सुनवाई, जाने क्या बोले केजरीवाल के वकील

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.