गजल गायक Pankaj Udhas ने दुनिया को कहा अलविदा, कैंसर से हार गए जंग

0

Pankaj Udhas Death: मशहूर गजल गायक पंकज उधास ने 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. गजल सिंगर पिछले लंबी समय से बीमारी से जूझ रहे रहे थे. सिगर के परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए उनके निधन की खबर दी है. परिवार ने लिखा है कि, बहुत भारी मन से, हम आपको लंबी बीमारी के चलते 26 फरवरी 2024 को पद्मश्री पंकज उधास के दुखद निधन की जानकारी देते हुए दुखी हैं. पंकज किस बीमारी से जूझ रहे थे इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

म्यूजिक इंडस्ट्री में छाया मातम

दरअसल, गजल गायक पंकज उधास जी के निधन का खबर फैलने के बाद संगीत जगत में मातम छा गया. उन की मौत आज सुबह 11 बजे मुंबई में हुई. पिछले कुछ समय से वे मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती थे. इसी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. पंकज उधास को कुछ महीने पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था और वो पिछले कुछ महीने से किसी से मिल नहीं रहे थे. उनका अंतिम संस्कार कल मुंबई में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- TMC-Congress फिर हुआ रार, Mamata Banerjee बोली- दूरबीन लेकर ढूंढने पर भी नहीं मिल रही तीसरी सीट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nayaab Udhas (@nayaabudhas)

कई मशहूर गानों को दिया आवाज

बता दें कि गायक पंकज उधास गजल गायिकी की दुनिया में एक बड़ा नाम थे. उन्हें ‘चिट्ठी आई है’ गजल से शोहरत मिली. यह गजल 1986 में रिलीज हुई फिल्म ‘नाम’ में उन्होंने गाया था. पंकज ने कई गजलों को अपनी आवाज दी जिनमें ‘ये दिल्लगी’, ‘फिर तेरी कहानी याद आई’, ‘चले तो कट ही जाएगा’ और ‘तेरे बिन’ शामिल है. इसे अलावा ‘ना कजरे की धार’, ‘चांदी जैसा रंग है तेरा’ पंकज के यादगार गानों में से एक हैं. पंकज उधास को उनके बेहतरीन आवाज के लिए कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. जिसमें पद्मश्री पुरस्कार भी शामिल है जो कि उन्हें 2006 में दिया गया था.

ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र के पूर्व CM Manohar Joshi का निधन, माने जाते थे बालासाहेब ठाकरे के भरोसेमंद

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.