Election Commission के नेशनल आइकन के पद से Pankaj Tripathi ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह?

0

Pankaj Tripathi: अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने चुनाव आयोग के नेशनल आइकन के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने (Pankaj Tripathi) अपनी रजामंदी से यह फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस्तीफे की जानकारी दी। इसके बाद पंकज त्रिपाठी को लेकर मीडिया में कई तरह की के बातें होने लगी है । अब लोगों का मानना है कि पंकज त्रिपाठी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं।

पंकज त्रिपाठी ने स्वेच्छा से छोड़ी यह पद

चुनाव आयोग ने कहा आगामी फिल्म में एक राजनीतिक नेता के रूप में अपनी भूमिका को स्वीकार करते हुए, अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने एमओयू की शर्तों के अनुसार स्वेच्छा से ईसीआई नेशनल आइकन के रूप में पद छोड़ दिया है। ईसीआई अक्टूबर 2022 से मतदाता जागरूकता और एसवीईईपी में उनके प्रभावशाली योगदान के लिए आभार व्यक्त करता है ।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ दिखे Honey Singh, सोशल मीडिया पर खूब हो रही तस्वीरें

अक्टूबर 2022 में बनाया गया था नेशनल आइकन

पंकज त्रिपाठी को अक्टूबर 2022 में चुनाव आयोग का नेशनल आइकन बनाया गया था। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए कई अभियानों में हिस्सा लिया। उन्होंने चुनाव आयोग के एसवीईईपी (सभी मतदाता एक साथ) अभियान के लिए एक थीम गीत भी गाया था। पंकज त्रिपाठी की अगली फिल्म “मैं अटल हूं” है। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है। पंकज त्रिपाठी इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 2024 में रिलीज होने वाली है। पंकज त्रिपाठी के इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग ने नए नेशनल आइकन की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चुनाव आयोग ने कहा है कि वह जल्द ही नए नेशनल आइकन की घोषणा करेगा।

ये भी पढ़ें- Adani ग्रुप ने उठाया बड़ा कदम, मुख्यमंत्री Bhupendra Patel ने बताया ऐतिहासिक उपलब्धि

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.