World Cup से पहले Pakistan की बढ़ी मुश्किलें, भारत आगमन के लिए नहीं मिल रहा वीजा

0

World Cup 2023: 5 अक्टूबर से भारत में ICC World Cup का शानदार आगाज होने वाला है। इस मेगा इवेंट से पहले 29 अक्टूबर से अभ्यास मैच शुरू हो जाएंगे। ऐसे में पाकिस्तान की टीम दुबई में अभ्यास कर रही है। जिससे आगामी टूर्नामेंट से पहले टीम की प्रैक्टिस को पूरा कर लिया जाए। लेकिन पाकिस्तानी टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पाक क्रिकेटरों को अभी तक भारत आने के लिए वीजा नहीं मिल पाया है। जिससे पाकिस्तान टीम के लिए विश्वकप के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। वीजा प्रक्रिया में देरी होने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अधिकारियों ने बीसीसीआई (BCCI) से बात करने की पेशकश की है।

10 टीमें विश्वकप में लेंगी हिस्सा

एकदिवसीय वर्ल्डकप में इस बार भारत सहित कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. जिसमें पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी 8 टीमों को भारत आने का वीजा मिल चुका है. ESPN Cricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी टीम को वाया दुबई भारत आना था। लेकिन अभी उनकी वीजा प्रक्रिया में देरी के कारण भारत आना संभव नहीं हो पाया है। पाकिस्तान टीम 27 सितंबर को लाहौर से दुबई के लिए रवाना होगी। जिसके बाद दुबई से सीधे हैदराबाद आएगी।

ये भी पढ़ें-साउथ अफ्रीका को World Cup से पहले बड़ा झटका, 2 बड़े खिलाड़ी हुए टीम से बाहर

एशियाकप में भी मिली हार

पाकिस्तानी टीम को एशियाकप के सुपर-4 से ही बाहर होना पड़ा। इसके साथ ही टीम के प्रमुख गेंदबाज नसीम शाह को भी चोट लगने के कारण वह पूरे विश्वकप टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है। नसीम शाह की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में हसन अली को शामिल किया गया है। पाकिस्तान को 29 सितंबर से पहले हैदराबाद में न्यूजीलैंड के विरूध्द अभ्यास मैच खेलना है।

ये भी पढ़ें-दिल्ली NCR में बढ़ता जा रहा है Dengue का कहर, सावधानी नहीं बरती तो आप भी हो सकते हैं शिकार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.