ICC World Cup 2023: आईसीसी विश्वकप-2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तैयारियों में मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज नसीम शाह के इस विश्वस्तरीय टूर्नामेंट से बाहर होने की पूरी संभावना बताई जा रही है। नसीम शाह को एशिया कप में भारत के खिलाफ सुपर फोर मैच में फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई है। जिसके बाद उन्हें शेष टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। नसीम के स्कैन से उनके गेंदबाजी कंधे पर चोट का पता चला है, जिसने पाकिस्तान टीम के लिए विश्वकप के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है।
6 महीने के लिए हो सकते है बाहर
ESPN क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, 20 वर्षीय तेज गेंदबाज के पूरे विश्वकप से बाहर होने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है, कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दूसरी बार चिकित्सकों से राय मांगेगा। लेकिन उनके स्कैन से पता चलता है, कि तेज गेंदबाज पूरे 2023 के लिए एक्शन से बाहर हो सकता है। ना सिर्फ विश्वकप बल्कि वह दिसंबर, जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज से भी चूक सकता है। इसके साथ ही उनके पीएसएल में भी खेलने पर सस्पेंस बन गया है।
ये भी पढ़ें- Parliament का विशेष सत्र शुरू होने से पहले मंत्रियों को आवंटन हुआ नया ऑफिस, नए बिल्डिंग में शुरू होगा कामकाज
बाबर ने नसीम को लेकर जताई चिंता
इससे पहले, बाबर आजम ने विश्व कप की शुरुआत में नसीम की उपलब्धता पर चिंता व्यक्त की थी। “मैं आपको बाद में बताऊंगा। अभी आपको अपना प्लान बी नहीं बता रहा हूं। लेकिन हां, हारिस रऊफ को बहुत गहरी चोट नहीं है। उन्हें बस साइड स्ट्रेन हुआ है, लेकिन वह विश्व कप से पहले रिकवरी कर रहे हैं। नसीम शाह की रिकवरी को लेकर कुछ भी कहना बड़ा मुश्किल है। बाबर ने कहा, मुझे नहीं पता नसीम की कब रिकवरी होगी। लेकिन शायद उनके लिए विश्वकप में वापसी कर पाना कठिन होगा।
ये भी पढ़ें- Kharge के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद CWC की पहली बैठक, तेलंगाना चुनाव के लिए बनेगी रणनीति
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.