Pakistan की अर्थव्यवस्था का खस्ताहाल, देश की सरकारी एयरलाइन की उड़ानें हुई बंद

0

Pakistan Economy Cricis: पाकिस्तान अपनी आर्थिक बदहाली की एक नई इबारत लिख रहा है। कंगाली की तरफ बढ़ते पाकिस्तान पर बढ़ती महंगाई का बुरा असर पड़ा है। आलम यह है, कि पाकिस्तान में पैसे की तंगी से जूझ रही सरकारी एयरलाइन कंपनी (PIA) के पास मशीन पार्ट्स को बदलने तक के लिए पैसा नहीं है। जिसके कारण 11 सरकारी विमान उड़ान सेवा से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान के आर्थिक हालात खराब है। देश की तिजोरी खाली हो चुकी है। हालात ऐसे बन चुके हैं, कि पाकिस्तान को अमेरिका और दूसरे देशों में अपनी अचल- संपत्तियों को गिरवी रखना पड़ रहा है। ताकि किसी भी तरीके से देश को चलाया जा सके। इसी बीच पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन विभाग से बुरी खबर आई है। पाकिस्तान की कंगाली की मार पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस पर भी पड़ी है। कई विमानों को सेवा से बाहर करना पड़ा।

सरकारी एयरलाइंस के पास मेंटेनेंस की कमी

PIA के अधिकारी ने बताया, कि पाकिस्तान में काफी मात्रा में विमानों के मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है। लिहाजा, देश की खराब आर्थिक स्थिति के कारण विमानों का मेंटेनेंस नही हो पा रहा है। नतीजतन, 11 सरकारी विमानों को परिचालन से रोक दिया गया है। पाकिस्तान में पीएम शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने PIA में एक नया मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नियुक्त किया था और सरकारी एयरलाइन के निजीकरण की अपनी योजना पेश की थी। अधिकारी ने कहा, कि एयरलाइन अभी उपलब्ध 20 विमानों के साथ अपना परिचालन जारी रख रही है।

ये भी पढ़ें- Aziz Qureshi के बयान पर MP की सियासत गरमाई, कहा- “कांग्रेस के लोग आज जय गंगा मैया, जय नर्मदा मैया की बात करते है, यह शर्म की बात है”

कर्ज के बोझ तले दबा पाकिस्तान

आपको बता दें, कि पाकिस्तान कर्ज के कारण लंबे समय से अपनी खराब परिस्थितियों से जूझ रहा है। हाल ही में आई एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार का कर्ज 2023 के अप्रैल माह तक 58.6 लाख करोड़ रूपए हो चुका है। खाद्य कीमतों में वृध्दि एक वर्ष में 36.4 प्रतिशत दर्ज की गई है. यह दक्षिण एशियाई देशों में सबसे ज्यादा है। वहीं कर्ज में मासिक आधार पर 2.6 प्रतिशत की वृध्दि हुई. खबरों के अनुसार, अप्रैल के अंत में घरेलू कर्ज 36.5 लाख करोड़ रूपए है। जबकि बाहरी कर्ज 22 लाख करोड़ रूपये ( 37.6 प्रतिशत) है।

ये भी पढ़ें- Aamir Khan की होने वाली है तीसरी शादी! दो बीवियों से तलाक के बाद लिया फैसला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.