पाकिस्तानी विदेश राज्यमंत्री का बड़ा बयान, कश्मीर में धारा 370 बहाल ना करने तक बातचीत संभव नहीं

0

भारत और पाकिस्तान के कूटनीतिक रिश्ते काफी समय से खराब चल रहे है। हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के शहबाज शरीफ ने भारत के साथ बातचीत करने के लिए हाथ आगे बढ़ाने की बात कही थी। हाल ही में पाकिस्तानी विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार (Hina Rabbani Khar) ने हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया को एक इंटरव्यू दिया। जिसमें हिना रब्बानी खार ने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को हटाए जाने का जिक्र किया है। पाकिस्तानी विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा, कि जब तक भारत जम्मू-कश्मीर में धारा-370 और 35-ए की बहाली नहीं करता है। तब तक भारत के साथ किसी भी प्रकार की बातचीत संभव नहीं है।

भारत के साथ वार्ता संभव नहीं- पाक विदेश मंत्री

पाकिस्तानी विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार की तरफ से दिया गया बयान साफ इस बात की और ईशारा करता है, कि पाकिस्तान भारत के साथ तब तक राजनयिक संबंधों को स्थापित नहीं करेगा, जब तक जम्मू- कश्मीर में आर्टिकल 370 (Article 370) को दोबारा ले लागू नहीं कर दिया जाता है. आपको बता दें, कि जम्मू और कश्मीर से 5 अगस्त 2019 को धारा 370 और 35-ए को खत्म कर दिया था।

परमाणु संपन्न देशों के बीच तनाव

5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म करने की घटना से पाकिस्तान और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों की दरार को और चौड़ा कर दिया हैं। भाजपा के शासन वाली केंद्र सरकर ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले इस संवैधानिक कानून को खत्म कर दिया था। जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को दो भागों में विभाजित करके केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया था।

ये भी पढ़ें: Alex Hales ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, सफल होने के बाद भी हुए बोर्ड पॉलिटिक्स का शिकार!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.