पाकिस्तानी सेना ने UNESCO से मान्यता प्राप्त शारदा पीठ मंदिर को तोड़ा, कश्मीरी पंडितों का फूटा गुस्सा
Sharda Peeth: हिंदुस्तान को 1947 में अंग्रेजो से जब आजादी मिली तब एक और देश पाकिस्तान बना. आजादी के बाद से ही पाकिस्तान में हिंदुओ के साथ अत्याचार होता आ रहा है. कभी उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाता है. वहीं कभी उनकी बेटियों के साथ जबरन शादी और शारीरिक शोषण भी किया जाता है. वहीं वहां हिंदू देवी-देवताओं का मंदिर तोड़ना अब आम बात हो गई है. वहीं इस बार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित हिंदू मंदिर शारदा पीठ के जमीन पर पाकिस्तानी सेना ने जबरन कब्जा कर लिया है. साथ ही काफी तोड़फोड़ भी की है. वहीं इस मामले को लेकर कश्मीरी पंडित काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तानी हुक्मरानों को चेतावनी भी दी है.
कश्मीरी पंडितों ने तोड़फोड़ पर जताया विरोध
बता दें कि पाकिस्तान में शारदा पीठ पर कब्जा और तोड़फोड़ पहली घटना नही है. इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाई गई है. बता दें कि सिंध इलाके में स्थित मां हिंगलाज देवी मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई थी. दरअसल पाकिस्तान में हमेशा से आजादी के बाद अन्याय होता आ रहा है. गौरतलब है कि आजादी के समय पाकिस्तान में हिंदुओं की कुल जनसंख्या 21 फीसदी थी. जो अब अत्याचार के बाद घटकर मात्र 1 फीसदी रह गई है. वहीं इस मुद्दे पर पाकिस्तानी हुक्मरानों ने ध्यान नहीं दिया.
UNESCO से मान्यता प्राप्त मंदिर में तोड़फोड़
बता दें कि पाकिस्तानी सेना के द्वारा जिस शारदा पीठ मंदिर में तोड़फोड़ की गई है, वो UNESCO की तरफ से मान्यता प्राप्त मंदिर है. गौरतलब है कि शारदा पीठ मंदिर हिंदुओं के दुनिया के 18 महाशक्ति पीठों में से एक है. पाकिस्तान में स्थित यह मंदिर कई साल पुराना है. इतिहास में इस मंदिर को बौद्ध और हिंदू धर्म के लिए शिक्षा का केंद्र माना जाता था. दरअसल ऑल पाकिस्तान हिंदू राइट्स मूवमेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार आजादी के 76 सालों के बाद 428 मंदिरों में अब सिर्फ 20 मंदिर ही बचे हैं.
ये भी पढ़ें- Kantara की सफलता के बाद ‘कांतारा चैप्टर 1’ का टीजर रिलीज, ऋषभ शेट्टी का खूंखार लुक देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.