36 साल का सूखा खत्म करना चाहेगा Pakistan, Babar की सेना का भारतीय सरजमीं पर शर्मनाक रिकॉर्ड

0

Pakistan Record in India:  वर्ल्ड कप 2023 में आज (6 अक्टूबर) पाकिस्तान का मुकाबला नीदरलैंड से होने वाला है. ऐसे में भारत समेत पूरे पाकिस्तान की नजरें इस मैच पर होंगी. वैसे तो ये मैच नीदरलैंड्स जैसी हल्की टीम के खिलाफ है लेकिन क्रिकेट मैच में कुछ कहा नहीं जा सकता. इस मैच के साथ पाकिस्तान की टीम एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ना चाहेगी जो उसने आज तक क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं बनाया है. वह रिकॉर्ड क्या है? आइये इस लेख में जानते हैं.

भारतीय सरजमीं पर शर्मनाक रिकॉर्ड

पाकिस्तान की टीम 7 साल बाद भारत में कोई मैच खेल रही है. ऐसे में टीम इसकी शुरुआत जीत से करना चाहेगी. अगर टीम बाबर की कप्तानी में जीत हासिल करती है तो इतिहास रच देगी. दरअसल, भारतीय धरती पर पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक है. टीम भारत में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है. भारत में पहला विश्व कप मैच 36 साल पहले 1987 में खेला गया था, जिसमें भारत के साथ पाकिस्तान संयुक्त मेजबान था. उस साल पाकिस्तान ने अपने सभी मैच घरेलू मैदान पर खेले. 1996 में पहली बार पाकिस्तान ने भारत में वर्ल्ड कप मैच खेला था.

ये भी पढ़ें- England को रौंदने वाले Rachin Ravindra ने क्यों छोड़ा भारत? Sachin-Rahul से कनेक्शन, जानिए पूरी कहानी!

पाकिस्तान सभी मैचों में हार गया

1996 में भारत में खेले गए पहले विश्व कप मैच में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था. यही कहानी 2011 में भी जारी रही जब भारत ने विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हरा दिया. ऐसे में अगर पाकिस्तान आज नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करता है तो 36 साल में पहली बार ये उपलब्धि हासिल होगी.

ये भी पढ़ें- Mumbai Goregaon हादसे पर CM ने किया मुआवजे का ऐलान, BMC ने कहा- जलने से नहीं, इससे हुई मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.