Asia Cup 2023: Pakistan की जीत से बढ़ी India की टेंशन? Babar की सेना दिख रही हर डिपार्टमेंट में मजबूत

0

Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच दो सितंबर को मुकाबला होना है.  इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ बहुत बड़ी जीत दर्ज करके अपना रुख साफ कर दिया है. बता दें कि पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने  नेपाल को 238 रन से हराकर एशिया कप का जोरदार आगाज किया है. इस जीत के साथ भारतीय फैंस की चिंता बढ़ना लाजमी है. पाकिस्तान ने एशिया कप के पहले ही मैच में दिखा दिया है कि ना सिर्फ उसके बल्लेबाज बल्कि गेंदबाज भी शानदार फॉर्म में हैं.

हर डिपार्टमेंट में पाकिस्तान ने दिखाया कमाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 25 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद बाबर आजम ने मोर्चा संभालते हुए एक कप्तानी पारी खेली. बाबर ने 110 गेंद में अपना शतक पूरा किया. इस शतक की बदौलत उन्होंने टीम के लिए 151 रन की पारी खेली. ऐसे में बाबर आजम का बेहतरीन फॉर्म भारत के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकता है. दरअसल, मैच से पहले पाकिस्तान टीम के मिडिल ऑर्डर पर सवाल उठ रहे थे लेकिन पहले ही मैच में इफ्तिखार अहमद ने इस समस्या का भी समाधान कर दिया. जहां मैच में उन्होंने 71 गेंद में 109 की पारी खेली.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: जीत के बाद भी Social Media पर Pakistan की फजीहत, जानें Babar की टीम ने अब क्या किया?

2 सितंबर पर होगा महामुकाबला

पाकिस्तान की इस शानदार जीत के बाद भारत की मुसीबत बढ़ती दिखाई दे रही है. भारत के लिए पाकिस्तान को रोकना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. अब ये देखना होगा कि किस तरह से भारतीय टीम पाकिस्तान का सामना करती है. 2 सितंबर को होने वाले इस मुकाबलें का अब सबको बेसब्री से इंतजार है ऐसे में सबकी निगाहें इस महामुकाबले पर टिकी हुई है.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 के लिए लंका पहुंची Team India, 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा महामुकाबला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.