ईद-ए-मिलाद के मौके पर दहला Pakistan, आतंकी हमलें में पुलिस अधिकारी समेत 34 लोगों की मौत

0

Balochistan terrorist attack: एक बार फिर आतंकवादी हमले से पाकिस्तान दहल गया है. इस बार बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में ईद मिलाद-उल-नबी के जुलूस को आतंकवादियों ने निशाना बनाया है. वहीं अब तक 34 लोगों की मौत अल फलाद मस्जिद (Balochistan terrorist attack) के पास हुए विस्फोट में हो चुकी है. घायलों की संख्या 80 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. बता दें कि घटना स्थल के आसपास के अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. वहीं विस्फोट में एक डीएसपी के मारे जाने की भी बात सामने आई है.

कई बार पहले भी हुए हैं आतंकी हमले

बता दें कि इससे पहले भी कई बार इस जिले में विस्फोट हो चुका है. जिसकी वजह से जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल के नेता हाफिज हमदुल्ला घायल हो गए थे. वहीं उस विस्फोट में 10 अन्य लोग भी घायल हो गए थे. दरअसल पिछले वर्ष भी इस इलाके में आतंकी हमले हुए थे. जहां के काबू इलाके में पहाड़ों में दो वाहनों को निशाना बनाया गया था. उस हमले में कुल 3 लोग मारे गए थे और 6 घायल हो गए थे. वहीं कुछ दिनो पहले ही एक अधिकारी पर भी कुछ लोगों ने हमला बोलै था और गोली मारी थी. इस कारण दो राहगीर भी घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- Kaveri जल विवाद को लेकर Karnataka बंद, कई जिलों में धारा 144 लागू, 44 उड़ानें रद्द

क्यों उठ रही है आजादी की मांग?

बता दें कि क्वेटा में भी इस साल की शुरुआत में मस्जिद पर हमला किया गया था. जिसमें 10 लोगों की जान चली गई थीं और 20 लोग घायल हुए थे. वहीं अप्रैल में बलूचिस्तान में हमले की वजह से 4 लोग मारे गए थे. वहीं यह अटैक एक बाजार में हुआ था और 15 से भी अधिक लोग घायल हो गए थे. दरअसल पिछले कुछ वर्षों से यहां आतंकी हमले हो रहे हैं. जिसके पीछे की मुख्य वजह है इलाके में तहरीक-ए-तालिबान का सक्रिय रहना. इसके अलावा तनाव के पीछे दूसरा वजह है चीन की बेल्ट एंड रोड पहल है. गौरतलब है कि काफी वर्षों से यहां के लोग चीन के निवेश का विरोध कर रहे हैं. समय-समय पर बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान आजादी की मांग भी करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- दुनिया में भारत की ताकत देख झुके Trudeau, कहा- Canada करीबी रिश्ते बनाने के लिए प्रतिबद्ध

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.