तमाम चुनौतियों से लड़ते हुए 7 साल बाद India पहुंची Babar की सेना, हैदराबाद में हुआ जोरदार स्वागत

0

Pakistan Team in India: क्रिकेट का महाकुंभ वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में कई टीमें इसमें अपनी भागीदारी दर्ज कराने के लिए भारत पहुंच चुकी हैं. कुछ घंटे पहले ही पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team in India) भी हैदराबाद पहुंची है. इस दौरान एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. बता दें कि पड़ोसी देश पाकिस्तान टीम ने करीब 7 साल बाद भारतीय सरजमीं पर कदम रखा है. उन्होंने आखिरी बार 2016 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत का दौरा किया था. वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो पाकिस्तान टीम का पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ है.

भारत आई बाबर आजम की सेना

गौरतलब है कि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम (Pakistan Team in India) बुधवार रात हैदराबाद पहुंची. कई चुनौतियों का सामना करने के बाद आखिरकार वह भारत पहुंच गए हैं लेकिन उनकी चुनौतियां यहीं खत्म नहीं होती हैं। बता दें कि विश्व कप को लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अपनी टॉप 4 टीमों की भविष्यवाणियां बताई हैं। जिसमें ज्यादातर विशेषज्ञ पाकिस्तान को टॉप 4 की रेस में नहीं देख रहे हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना भारत के लिए बड़ी चुनौती होगी.

ये भी पढ़ें-  Zealandia Continent: भूवैज्ञानिकों ने की दुनिया की सबसे बड़ी खोज, 375 साल बाद सामने आया विश्व का 8वां महाद्वीप

पाक टीम का पहला मैच 6 अक्टूबर को

पाकिस्तान टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ करेगी. इससे पहले उन्हें दो अभ्यास मैच खेलने हैं. उनका पहला वॉर्मअप मैच कल (29 सितंबर) न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाना है. बाबर की टीम का अगला मुकाबला 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा. वहीं क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जो 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप 2023 के पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.

ये भी पढ़ें- PM Modi से पहले Rahul Gandhi करेंगे रामलला के दर्शन! मंदिर के पुजारी ने दी जानकारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.