Pakistan Team: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम की हालत खस्ता नजर आ रही है. टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. वहीं, पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने बाबर ब्रिगेड के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए एक अजीब बहाना बनाया है. आर्थर का कहना है कि विश्व कप के दौरान कड़ी सुरक्षा के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में ऐसा लग रहा है जैसे हम कोरोना काल में लौट आए हैं.
आर्थर के पास हारने के कई बहाने
बता दें कि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में सात में से सिर्फ तीन मैच जीते हैं. ऐसे में बाबर ब्रिगेड आलोचना का शिकार हो रही है. ऐसे में पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर हारने के कई बहाने बना रहे हैं. आर्थर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”पाकिस्तान के लिए इस विश्व कप में भारी सुरक्षा व्यवस्था के कारण टीम को मुशिकिलात का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो ऐसा लगता है जैसे हम कोरोना काल में वापस आ गए हैं, जहां हमें अपने फ्लोर और टीम रूम तक ही सीमित रखा गया है. आर्थर ने कहा यहां तक कि नाश्ता भी अलग कमरे में होता है.”
ये भी पढ़ें- Nepal ने World Cup 2024 के लिए किया क्वालीफाई, सेमीफाइनल में UAE को 8 विकेट से हराया
सेमीफाइनल की रेस में पाकिस्तान
बता दें कि आर्थर को अभी भी पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ”बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. पाकिस्तान अपनी लय में है और मुझे उम्मीद है कि टूर्नामेंट में अब ज्यादा देर नहीं होगी.” शुक्रवार को पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी पाकिस्तान को भी दुआ करनी होगी कि बाकी टीमों के नतीजे उसके अनुकूल रहें.
ये भी पढ़ें- वानखेड़े स्टेडियम में Tendulkar की मूर्ति पर बवाल, फैंस बोले- Sachin बोलकर Smith का स्टेचू बना दिया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.