Iran के अंदर Pakistan ने की हवाई हमला, आतंकवाद को लेकर दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव

0

Pakistan strikes on iran: पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान ने ईरान के अंदर हवाई मार्ग से एक जवाबी हमला किया है जो बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के
ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया। पाकिस्तान इन दोनों संगठनों को आतंकी संगठन मानता है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस हमले में सात आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया है और इसका कथित वीडियो भी सामने आया है।

पाकिस्तानी लड़ाकू विमान के हमले का वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में दिखाया गया है कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ईरान के अंदर के इलाकों पर हमले कर रहे हैं। विस्फोटों और आग की लपटों के बीच धुएं के गुबार उठ रहे हैं। पाकिस्तान के इस हमले की ईरान ने पुष्टि की है। ईरानी अधिकारियों ने कहा है कि ईरान- पाकिस्तान सीमा के पास सरवन शहर के पास कई विस्फोट हुए हैं। ईरानी अधिकारियों ने यह भी कहा है कि हमलों में किसी नागरिक या सैन्यकर्मी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें:- राम मंदिर में आज होगा ये बड़ा कार्यक्रम, गर्भगृह पहुंचे सभी 131 वैदिक, पढ़ें पूरी ख़बर

आतंकवाद को लेकर तनाव

पाकिस्तान और ईरान के बीच आतंकवाद को लेकर तनाव बढ़ रहा है। ईरान का आरोप है कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन उसकी सुरक्षा के लिए खतरा हैं। पाकिस्तान ईरान के इन आरोपों से इनकार करता है। पाकिस्तान का कहना है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ईरान के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है। पाकिस्तान के इस हमले से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:- इजराइल के रक्षा मंत्री ने दिया चौकाने वाला बयान, फिलिस्तीनोयो को लेकर कही ये बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.