पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर पुलिस ने लिया हिरासत में, भाजपा ने निकाला कांग्रेस सरकार के खिलाफ मार्च

0

Pakistan Slogan Row Karnataka: राजयसभा चुनाव के बाद कर्नाटक के विधानसभा के अंदर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है. वहीं इस मामले में कर्नाटक पुलिस ने बड़ा ऐक्शन लिया है. गुरुवार को इस मामले में राज्य के हावेरी जिले के एक व्यक्ति को हिरासत में लिए गया है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिया गया व्यक्ति हावेरी जिले के बयादागी शहर का निवासी है. जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिया हुआ व्यक्ति सुखी मिर्च का कारोबारी है.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक हिरासत के लिया गया व्यक्ति कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन की जीत का खुशी मनाने के लिए सदन के आया था. गौरतलब हो की आवाज के सैंपल से पुलिस को इस बात का संदेह है कि गिरफ्तार किए गया शख्स ने सदन के अंदर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को आगे को जांच के लिए बेंगलुरु लाया गया है.

ये भी पढ़ें:- Honey Singh पर नेटफ्लिक्स निकल रहा डॉक्यूमेंट्री, जानिए किस पर है आधारित

भाजपा ने निकाला मार्च

वहीं इस मामले में कर्नाटक में विपक्ष की भूमिका निभा रही भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक सरकार के बर्खास्त होने की मांग कर रही है. कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष की आर अशोक के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने राजभवन चलो मार्च निकाला, उन्होंने राज्य में खराब कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. वही कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बताया की सदन में लगे नारे को लेकर पुलिस ने कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन के समर्थकों से पूछताछ की है.

ये भी पढ़ें:- PV Narasimha Rao पर बन रही वेब सीरीज, प्रकाश झा करेंगे प्रोड्यूस

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.